*राशन वितरण कार्यक्रम की निरंतर मानीटरिंग करें अधिकारी – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

राशन वितरण कार्यक्रम की निरंतर मानीटरिंग करें अधिकारी – कमिश्नर
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन बुधवार दिनांक 4 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट कार्यालय उमरिया में राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे राशन वितरण कार्यक्रम को और अधिक सुचारू एवं सुदृढ़ बनानें के उद्देश्य से राशन वितरण कार्यक्रम की निरंतर मानीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान राशन दुकानों का निरीक्षण करें। उपभोक्ताओं से चर्चा करें कि उन्हें राशन दुकान से समय पर उचित दर पर तथा उचित मात्रा में राशन उपलब्ध हो रहा है अथवा नहीं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन राशन दुकानों द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं की जा रही हैं , ऐसी राशन वितरण करने वाली दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरित होने वालें पोषण आहार तथा संदर्भ सेवाओं की मानीटरिंग करें । कमिश्नर ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार और संदर्भ सेवाएं प्राप्त होनी चाहिए तथा महिलाओं को भी संदर्भ सेवाएं उपलब्ध होना चाहिए। इसकी निरंतर मानीटरिंग करें ।




