Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवारूप सौंदर्यलखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भाजपा ने सड़क की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल वही लोनिवि अधिकारी के हिसाब से गुणवत्तायुक्त बन रही सड़क*

कोतमा अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

भाजपा ने सड़क की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल वही लोनिवि अधिकारी के हिसाब से गुणवत्तायुक्त बन रही सड़क

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण एस डी ओ के साथ किये सड़क की गुणवत्ता का मुआयना

2100 मीटर की सड़क में तीन जगह क्रेक व सड़क खोदकर मटेरियल की हुई जांच बना मौका पँचनामा

कोतमा/चंद्रभान सिंह राठौर

कोतमा नगर में बन रही 7.5 किलो मीटर की मॉडल सड़क निर्माण में विद्युत पोल को बीच डिवाइडर मे शिफ्ट किये बिना ठेकेदार द्वारा बनिया टोला पुलिया के पास से विद्युत पोल के साथ ढलाई की जा रही थी। मीडिया द्वारा खबर प्रकाशन के बाद कल ब्लाक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा सड़क का मुआयना किया गया तो सड़क कुछ जगह से क्रेक पाई गई। मॉडल रोड बनते ही क्रेक होने की बात जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के संज्ञान में लाई गई तो देखकर उन्होंने बताया की मशीन के बजन से रोड में क्रेक आ गया होगा। उन्होंने कहे कि इसे कटिंग करके दुबारा बनाया जाएगा। आज पुनः भाजपा मण्डल के पदाधिकारी समाजसेवी युवको ने लोक निर्माण विभाग के एस डीओ डीपी द्विवेदी के साथ सड़क का मुआयना किये। तो 2140
मीटर बन चुकी सड़क में 3 जगह क्रेक पाए गए व एक जगह सड़क खराब दिखने पर उसकी खुदाई करवाई गई तो मटेरियल में गुणवत्ता को लेकर सन्देह पाया गया। व मटेरियल को संग्रह कर मौका पंचनामा बनाकर एसडीओ द्विवेदी को मटेरियल व पँचनामा दिए गए।

भाजपा ने सड़क की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल लोनिवि अधिकारी के हिसाब से गुणवत्तायुक्त बन रही सड़क

गत दिवस भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन की अगुवाई में भाजपा मंडल के पदाधिकारी व जिला मंत्री विजय पांडे हनुमान गर्ग,नितिन सिरौतिया व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,आशुतोष सराफ व अन्य पदाधिकारियों व समाजसेवी युवकों ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीपी द्विवेदी को मौके पर बुलाकर सड़क के क्रेक होने व मटेरियल की गुणवत्ता को लेकर जांच करने सड़क की खुदाई करवाई गई।जिसमें मटेरियल में गुणवत्ता को लेकर संशय नजर आया जिसपर लोकनिर्माण के एसडीओ से सवाल किए गए मगर लोक निर्माण विभाग अधिकारी ने निर्माण को गुणवत्तायुक्त बताए अंत मे भाजपा पदाधिकारियोंने मटेरियल को एकत्रित कर मौका पँचनामा बनवाकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को पँचनामा व मटेरियल के सेम्पल सौंपे गए। उक्त निर्माण में गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने उक्त मामले को जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button