*चोरों के हौसले बुलंद विद्युत विभाग पावर हाउस में लगभग 100 मीटर की लंबी केबल चोरी करने के बाद जंगलों में छोड़ कर हुए फरार*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*चोरों के हौसले बुलंद विद्युत विभाग पावर हाउस में लगभग 100 मीटर की लंबी केबल चोरी करके जंगलों में छोड़ कर हुए फरार*
(पढ़िए पूरा मामला छत्तीसगढ़)
हसदेव क्षेत्र कोरिया जिले के नवागत के पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में अवैध कार्यों पर रोक लगाने के साथ ही चोरी लूट की घटनाओं पर भी लगातार नकेल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान बीती रात करीब 2:00 बजे क्षेत्र के वेस्ट जेकेडी कॉलरी खोंगापानी विद्युत पावर हाउस में चोरों ने धावा बोला और करीब 100 मीटर लंबी विद्युत केबल जिसकी अनुमानित राशि ₹300000 बताई जा रही है
केबल चोरी कर बरटोला जंगल की ओर फरार हो रहे थे ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड को सूचना खोंगापानी पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ को दी गई
सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग स्टॉप घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर कोरिया एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर SDOP राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ होगा पानी द्वारा तेज बारिश में चोरों को पीछा किया गया
बाबा टोला के जंगलों में पुलिस पार्टी को आता देखकर अंधेरे को फायदा उठाकर विद्युत केबल को छोड़कर चोर फरार हो गए
पुलिस की सक्रियता से एसईसीएल को क्षति होने से रुक गई संपूर्ण कार्यवाही में थाना पर झगड़ाखाण प्रदुमन तिवारी चौकी प्रभारी खोगापानी सोबंल सिंह प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश रत्नाकर आरक्षक विनय तिवारी आरक्षक सुरेंद्र सिंह एवं संयुक्त कारवाही मिलकर SECL सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी एवं सिक्योरिटी गार्ड स्टाफ द्वारा SECL हसदेव को बड़ी क्षतिपूर्ति रोकने में सराहनीय भूमिका रही
(कोरिया जिला ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)