गायत्री शक्तिपीठ में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ करके मनाई गई बसंत पंचमी एवं दो दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित
दमोह जिला मध्य प्रदेश

गायत्री शक्तिपीठ में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ करके मनाई गई बसंत पंचमी एवं दो दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में गायत्री शक्तिपीठ में बसंत पंचमी पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ ।
प्रथम दिवस साधना कक्ष में गायत्री जप एवं द्वितीय दिवस यज्ञशाला में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से सैकड़ो परिजनों ने यज्ञ भगवान को अपनी आहुतियां प्रदान की ।
कार्यक्रम के दौरान ज्ञान की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस एवं युग निर्माण योजना के संचालक पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्म दिवस पर विशेष मंत्रो से आहुतियां दी गई।
शक्तिपीठ में स्थित स्मारकों प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा का विशेष पूजन किया गया ।
यज्ञ का संचालन करते हुए पंडित मदन गोपाल दुबे ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव ने सभी बड़े-बड़े कार्य बसंत पंचमी से ही प्रारंभ किये थे।
बसंत पंचमी 2024 से बसंत पंचमी 2026 तक ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान भी प्रारंभ हो रहा है। इस अनुष्ठान में सैकड़ो साधक संकल्प पत्र भर चुके हैं।
कार्यक्रम में शैलेंद्र नायक एवं पंडित रामकिशोर दुबे ने भी यज्ञ का संचालन किया।
इस अवसर पर समीपस्थ ग्रामीण प्रज्ञा मंडलों के परिजनों की उपस्थिति रही।