*सिविल अस्पताल कोठी में देखी जा रही है डॉक्टरों की घोर लापरवाही, 3 दिन से खुले में पड़ा हुआ है इस्तेमाल किया हुआ पीपीई किट मास्क, ग्लब्स हो सकता है संक्रमण का खतरा*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*सिविल अस्पताल कोठी में देखी जा रही है घोर लापरवाही, 3 दिन से खुले में पड़ा हुआ है इस्तेमाल किया हुआ पीपीई किट मास्क, ग्लब्स हो सकता है संक्रमण का खतरा*ल
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*कोठी :-* सिविल हॉस्पिटल कोठी में ना जाने इन दिनों क्या चल रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले सिविल अस्पताल कोठी में पत्रकार के साथ अभद्रता की गई थी अब वही बहुत बड़ी घोर लापरवाही देखने में आ रही है।
इलाज के दौरान पहना हुआ डॉक्टरों का पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स आदि ऐसे ही खुले में पड़े हुए हैं और उनका कोई प्रबंधन नहीं किया गया है।
जब इस विषय में सफाई कर्मचारी से बात की गई तो उनका कहना है कि डॉक्टरों ने कोई इसका प्रबंधन का उपाय नहीं बताया इसलिए यह खुले में पड़ा हुआ है यह सब अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है।
यदि यह पीपीई किट और मास्क के संक्रमित पाए गए तू इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है। ना जाने कितने लोग इस वायरस से संक्रमित होकर बीमार हो जाएंगे।
अस्पताल प्रबंधन को इसका उचित ढंग से निपटारा करना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इससे संक्रमित ना हो और आने वाले समय में कोई गंभीर बीमारी जन्म ना ले।
तहसील कोठी से पियूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट