*जिम्मेदार युवक ने कोरोना काल के दौरान स्वरोजगार स्थापित करनें के साथ ही चार लोगों को रोजगार से जोड़ा*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिम्मेदार युवक ने कोरोना काल के दौरान स्वरोजगार स्थापित करनें के साथ ही चार लोगों को रोजगार से जोड़ा*
(पढ़िए उमरिया जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
खुशियों की दास्तां
वैभव ने आपदा को अवसर में बदला
कोरोना काल के दौरान स्वरोजगार स्थापित करनें के साथ ही चार लोगों को रोजगार से जोड़ा
उमरिया – व्यक्ति की प्रतिभा आपदा काल में आई समस्याओं का सामना कर स्वयं को उठ खड़ा करनें से ही आकलित की जा सकती है। उमरिया नगर के सांई कालोनी घंघरी वार्ड नंबर 2 निवासी 21 वर्षीय वैभव तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपदा को अवसर में बदलनें के आव्हान को आत्मसात किया तथा शासन के सहयोग से एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत पीएमएफएमई योजना के तहत उद्यानिकी विभाग के सहयोग से स्नैक्स बनानें तथा आम के प्रोडक्ट तैयार करनें का कारखाना स्थापित किया। इस उद्योग का नाम एसीई स्नैक्स दिया है।
21 वर्षीय युवक वैभव तिवारी ने वर्ष 2020- 21 में पंडित शंभूलाल शुक्ला महाविद्यालय शहडोल से बायोटैक में स्नातक की शिक्षा प्राप्त करनें के पश्चात नौकरी की तलाश में कोचिंग हेतु भोपाल चले गये। इसी दौरान कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारनें लगा। उनका प्रयास असफल होता दिखा तो उन्होंनें समय व्यर्थ नही करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के आव्हान पर स्वयं का रोजगार स्थापित करनें का निर्णय लिया। आपनें स्वरोजगार से संबंधित वेबसाईटो का अध्ययन किया तथा संभावनाओं के आधार पर गतिविधि का चयन किया।
जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ वाकया वैभव के साथ भी हुआ। उन्होंनें सहायक संचालक उद्यान उमरिया के पी शुक्ला से मिलकर अपनी इच्छा व्यक्त की । उन्होंनें इन्हें एक जिला एक उत्पाद के तहत शासन की प्राथमिकता अनुसार आम से बननें वाले प्रोडक्ट तथा स्नैक्स तैयार करनें की समझाईश दी। दोनो की सहमति से प्रकरण तैयार कर यूनियन बैंक आफ इंडिया उमरिया को भेजा गया। बैंकर्स द्वारा प्रकरण की संभावता का आकलन कर बैंक ने नौ लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान स्वीकृत किया, जिसमें उनकी 10 प्रतिशत अंशपूजी भी शामिल है।
वैभव तिवारी ने बताया कि स्वरोजगार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था । परिवार के किसी भी सदस्य ने हमसें पूर्व स्वयं का व्यवसाय नही किया था। आपदा को अवसर में बदलना मेरा लक्ष्य था और उसी लक्ष्य को लेकर हम आगें बढ़ रहें है। जनता जनार्दन का सहयोग भी मिल रहा हैं। आज ऐस स्नैक्स द्वारा तैयार प्रोडक्ट बाजार में पापुलर हो रहा है। पहले एक दो महीनें में ही हमंे आशा से अधिक सफलता मिल रही है । इस व्यवसाय से मैं मासिक रूप से 20 हजार रूपये तक कमा लेंतें है। मार्केटिंग के लिए युवा बेरोजगार एजेंट नियुक्त किए है ।
प्रोडक्शन के लिए आपरेटर तथा चार अन्य लोगों को भी कारखानें में जॉब दे रखा है। मेरी उमरियावासियों से अपेक्षा है कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के व्होकल फॉर लोकल के नारें को साकार करते हुए हम जैसे नए उद्यमियों को आगें आनें का अवसर दंे। वैभव तिवारी का मोबाइल नंबर 7502454444 है । ईमेल एड्रेस acesnacksindia@gmail.com हैं। उन्हांनें देश के प्रधानमंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग करनें के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी