प्रेमी ने (प्रेमिका) को (नहर) में फेंक कर अपने आप को किया (मौत) के हवाले
तहसील मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

*प्रेमी ने (प्रेमिका) को (नहर) में फेंक कर अपने आप को किया (मौत) के हवाले*
प्रेमी युगल का शव नहर में बरामद
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से जिला अमेठी ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी तहसील मुसाफिरखाना
एकतरफा प्यार में आशिक ने लड़की को नहर में फेंका फिर अपना भी कूद गया यह पूरा मामला कोतवाली मुसाफिरखाना ग्राम धरौली का है जिसमे धरौली निवासी हरिराम मौर्य की बेटी कामिनी उम्र लगभग 20 साल जोकि मुसाफिरखाना में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थीं
वही गांव के रहने वाले प्रदीप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हीरालाल उम्र 25 वर्ष लड़की से एकतरफा प्यार करता था मंगलवार की दोपहर को वह लड़की अपने विद्यालय से घर की तरफ जा रहे थे तभी मुसाफिरखाना से गल्ला मंडी में पड़ने वाली नहर पर पहले से मौजूद प्रदीप गुप्ता जबरदस्ती उठाकर नहर में फेंक दिया उसके बाद वो अपना अभी नहर में कूद गया स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने गोताखोरों के द्वारा खोज बीन शुरू के परंतु दोनों का कोई सुराग नहीं मिला
बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास युवक युवती का शव पुलिस को गोताखोरों के द्वारा बरामद हुआ पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा