*गोरहाई सड़क हादसा में दो बाइकों की हुई भिड़ंत एक की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*गोरहाई सड़क हादसा में दो बाइकों की हुई भिड़ंत एक की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल*
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के गोरहाई में दो मोटर साईकल सबार की आमने समाने जोरदार हुई टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर मे चल रहा उपचार रामनगर पुलिश मौके मौआयने पर मौजूद
-रामनगर के गोरहाई मे हुई दुर्घटना पर पवन उर्मलिया पिता गया प्रसाद उर्मलिया उम्र 43 निवासी रामनगर वर्ष फारेस्ट गार्ड बीट ललुआ रेंज अमरपाटन निवासी गोरहाई रामनगर की गम्भीर रूप से बुरी तरह घायल होने पर हास्पिटल मे उपचार के दौरान हुई।
रामनगर थाना प्रभारी सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के उप निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के एस आई सूर्यनाथ ठाकुरिया आरक्षक जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर रामनगर समुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल पहुंचाए जिसमें एक के उपचार के बाद मृत्यु हो गई दूसरे को जिला सतना रेफर कर दिया गया
नोट सबसे बड़ी बात यह है कि रामनगर थाना स्टाफ हर कार में नजर रख रहा है लेकिन इस खबर के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एवं नशा में रहने वाले को ऊपर जांच कर कार्यवाही करें तो यह घटना इस तरह के दर्दनाक ना हो सके