पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं, ठेकेदार पर अवैध उत्खनन के आरोप, ग्राम सरपंच की अनदेखी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं, ठेकेदार पर अवैध उत्खनन के आरोप, ग्राम सरपंच की अनदेखी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(दिनांक: 26/12/25)
पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण में ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन, नियमों की अनदेखी
खबर विस्तार से (वीओ)
मध्य प्रदेश के जिला कटनी से सटे कैलवारा खुर्द ग्राम पंचायत अंतर्गत झुरही होकर कटाए घाट की ओर जाने वाली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़क निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार मोन्टी जैन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि सीसी रोड निर्माण में न तो निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय ली जा रही है। जनभावनाओं की उपेक्षा करते हुए मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इस पूरे मामले में ग्राम सरपंच की भी घोर उपेक्षा की जा रही है।

ग्राम सरपंच द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में भी दर्ज कराई जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। आरोप है कि इस मामले में खनिज विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, जो लगातार अनदेखी कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर अवैध उत्खनन किया गया है,

वहां बने गहरे गड्ढों में पूर्व में दो मासूम बच्चों की नहाते समय डूबने से दर्दनाक मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन और संबंधित विभागों ने कोई सबक नहीं लिया, बल्कि उत्खनन को और अधिक भयावह रूप दे दिया गया है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए, सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बाइट
ग्राम सरपंच




