*अमर शहीद शंकर और कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में आयोजित होगी फुटबाल प्रतियोगिता*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अमर शहीद शंकर और कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में आयोजित होगी फुटबाल प्रतियोगिता
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/02 मार्च 2023/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर संभागीय मुख्यालय शहडोल में अमर शहीद शंकर शाह और शहीद कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में फुटबाल मैच का आयोजन आगामी दिवसों में किया जाएगा। इस फुटबाल प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की चयनित फुटबाल टीमें शामिल होगी।
शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तर, जिला स्तर संभाग स्तर राज्य स्तर, एवं अंतर्राज्यीय स्तर की सत्र 2022- 23 में पहली बार 85 फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है और शहडोल संभाग में अभी फुटबाल प्रतियोगिताएं आयेाजित की जा रही है।
शहडोल संभाग में कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर प्रारंभ की गई फुटबाल क्रांति के तहत शहडोल संभाग में लगभग 1 हजार ग्रामों एवं नगरों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया था जिसमें 700 फुटबाल क्लब सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। फुटबाल क्लबों में लगभग 14 हजार युवा जुडे है और सक्रियता के साथ नियमित फुटबाल का अभ्यास कर रहे है। शहडोल संभाग में आयोजित होने वाले फुटबाल प्रतियोगिता में चयनित फुटबाल टीमों को संभागीय स्तर पर आगामी दिवसों में आयेाजित होने वाली अमर शहीद शंकर शाह और शहीद कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृृति में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।