सड़क हादसे में घायल युवक की बचाई जान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दिखाई मानवता की मिसाल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सड़क हादसे में घायल युवक की बचाई जान
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दिखाई मानवता की मिसाल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी/बड़वारा।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। यह घटना बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां के पास हुई,
जहां स्लीमनाबाद के छपरा निवासी एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था और मौके पर ही तड़प रहा था।
इसी दौरान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक उस मार्ग से गुजर रहे थे।
घायल युवक को देख उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और बिना समय गंवाए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। साथ ही फोन पर स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए कि युवक का समुचित उपचार किया जाए और पैसों की चिंता न की जाए — “इलाज का सारा खर्च मैं उठाऊंगा, बस युवक को बचाया जाए,” यह शब्द विधायक पाठक ने डॉक्टरों से कहे।
चिकित्सकों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण घायल युवक का इलाज तुरंत शुरू किया जा सका, जिससे उसकी हालत स्थिर है।
परिजनों ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने समय पर सहायता कर एक परिवार के चिराग को बुझने से बचा लिया।
वहीं विधायक पाठक ने विनम्रता से कहा“एक इंसान यदि दूसरे इंसान के काम न आए, तो फिर वह इंसान कैसा? जो कुछ भी किया, वह मेरा कर्तव्य था। ईश्वर ने मुझे केवल माध्यम बनाया।”*
जनसेवा की इस भावना और समय पर लिए गए निर्णय ने न केवल एक युवक की जान बचाई बल्कि क्षेत्रवासियों के दिलों में विधायक पाठक की छवि को और भी मजबूत किया।