*कलयुग का मामा नाबालिक भांजी का किया एक वर्ष तक शारीरिक शोषण तो पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*कलयुग का मामा नाबालिक भांजी का किया एक वर्ष तक शारीरिक शोषण तो पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला
रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम बड़ा इटमा में दिल झकझोर देने मामला आया सामने
ग्राम इटमा निवासी विशाल उर्फ सोनू चतुर्वेदी पिता पुरन चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष बड़ा इटमा का रहने वाला एक नाबालिक लड़की के साथ 1 वर्ष से लगातार शोषण करता रहा जो लड़की रामपुर बघलान चौकी अंतर्गत निवासी है जिससे इन दोनों का रिश्ता मामा और भांजी का दूर का रिश्ता बताया गया जब लड़की की मां को पता चला तो लड़की ने अपने घर से रूपुचक्कर हो गई तभी माने हंड्रेड डायल को जानकारी देते हुए पीछा किया गया तब
पुलिस अधीक्षक सतना एवं एसडीओपी मैहर के निर्देशानुसार रामनगर थाना प्रभारी रोहित कुमार अपने हमराही टीम के द्वारा कल दिनांक 9 जून 2022 को बड़ा इटमा गांव के आसपास दस्तार कर दोनों को अपने कब्जे में लिए आज दिनांक 10 जून 2022 को जांच पड़ताल करते हुए धारा 363 376/2 N,F, 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया इसके बाद न्यायालय से उप सेंटर जेल मैहर भेज दिया गया
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर