Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना हबीबगंज पुलिस ने नाबालिक बच्ची के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना हबीबगंज पुलिस ने नाबालिक बच्ची के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

भोपाल दिनांक 19 अक्टूबर 2025 :- पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त घटना के खुलासा हेतू निर्देश दिया गये थे उक्त निर्देश के पालन मे एक विशेष टीम का गठन किया था ।

उक्त तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आशुतोष गुप्ता , अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 05 वर्षीय नाबालिक बच्ची के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

घटनाक्रम

दिनांक 15.10.25 को सूचना मिली कि एक बालिका उम्र लगभग 5-6 वर्ष हनुमान मंदिर के पास से लापता हो गई है उसकी मां जो की भीख मांगती है वह अपने बच्चों के साथ हनुमान मंदिर के पास भी मांग रही थी

तभी शाम करीब 4:30 बजे अचानक उसकी छोटी बच्ची 5 वर्ष उम्र की खेलते खेलते अचानक गायब हो गई । कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया )है पर से अपराध क्रं)532/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

पुलिस कार्यवाही- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त जोन 01 महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01,सहा0 पुलिस आयुक्त हबीबगंज , थाना प्रभारी हबीबगंज अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे सूचना करता बालिका की मां की निशादेही पर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा थाना हबीबगंज व थाना शाहपुरा के थाना प्रभारी को उनकी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों निवासियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी एकत्र करने हेतु लगाया गया पुलिस आयुक्त महोदय भी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर उपस्थित हुए उनके द्वारा अपराध बालिका की अप्रहत बालिका की तलाश हेतु क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ,सहा0पुलिस आयुक्त जहाँगीराबाद सहित उनकी लगभग 50 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम सहित थाना गोविंदपुरा, थाना रातीबड़ , थाना हनुमानगंज, थाना मिसरोद , थाना गौतम नगर के थाना प्रभारी की टीमों को तत्काल बार्डर सील,नाका तथा घटनास्थल के सरहदी थानों की नाकाबंदी करने रेलवे स्टेशन बस स्टैंड की सघन सर्चिंग घटनास्थल के आसपास के निर्जन पार्क उद्यान एवं खाली पड़े जर्जर भवनों व ऐसे अन्य स्थान जहां पर अपराधी छुप सकते हैं की सघन सर्चिंग हेतु घटनास्थल से निकलने व आने जाने के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करते हुए आरोपी एवं अपराध बालिका की तलाश के निर्देश दिए जाकर टीमों को लगाया गया

इस प्रकार लगाए गए सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल से प्रारंभ करते हुए गरीब 400 से 500 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का अध्ययन करते हुए अपराधी द्वारा की गई घटना की वीडियो फुटेज सहित अपराधी के घटना स्थल से निकल भागने की दिशा निर्धारित करते हुए वीडियो फुटेज से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी एवं अपर्हत बालिका की सघन तलाश प्रारंभ की गई ।

रात्रि में ही घटनास्थल 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर से लगे सभी निर्जन स्थान , पार्कों उद्यानों , खाली पड़े मकान जर्जर भवनों व अन्य सभी संभावित जगहो की सघन तलाशी का अभियान चलाया गया । सहायता हेतु एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड सहित बुलाई गई डॉग से भी बालिका की तलाश हेतु मदद ली गई ।

घटनास्थल थाना हबीबगंज के सरहदी थाना क्षेत्र में सघन नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कराई गई रानी कमलापति स्टेशन आईएसबीटी भोपाल मुख्य स्टेशन नादरा बस स्टैंड पर भी तलाशी हेतु टीम में लगाई गई । घटनास्थल से प्राप्त आरोपी के वीडियो फुटेज के आधार पर उसकी सघन तलाश प्रारंभ की गई । अगले दिन प्रात: करीब 5:30 बजे वीडियो फुटेज में आरोपी आईएसबीटी बस स्टैंड पर अपराध बालिका को गोद में लेकर आता हुआ दिखाई दिया

जिस पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी घेराबंदी कर पकाने का प्रयास किया गया तो आरोपी गोद में ली हुई बालिका को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल में भाग गया । बालिका को बरामद किया जाकर बालिका से प्रांरभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने की घटना बताई गई जिस पर बालिका का प्राथमिक उपचार हेतू बालिका को इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया ।

साथ ही साथ एतिहात के रूप में बालिका का सम्पूर्ण मेडीकल कराने हेतू पुलिस द्वारा जे.पी. अस्पताल ले जाया गया

वीडियो फुटेज के आधार पर प्राप्त जानकारी से दो महिलाओं से पूछताछ एंव सीसीटीव्ही में आए हुलिए के आधार पर आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा आरोपी को पहचान कर बाबू उर्फ अजीत राय निवासी श्याम नगर का होना बताया गया ।

इस जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश श्याम नगर व आसपास के क्षेत्र में की गई आरोपी लगातार फरार रहा वह अपने आप को छुपाते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर छुपता छुपता हुआ घूमता रहा ।

प्राप्त मेडीकल रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मारपीट की घटना के अलावा फोरन्सिंक जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने का बताया गयाl

बीती रात्रि में आरोपी को थाना हबीबगंज एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बजरिया के निर्जन स्थान पर छुपा हुआ ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया आरोपी से बहुत सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया है कि बालिका को हनुमान मंदिर के पास से उठाकर ले जाते हुए उसके द्वारा 1100 क्वार्टर के बाहर निकलकर ऑटो से बालिका को बोर्ड ऑफिस फिर बोर्ड ऑफिस से कमलापति स्टेशन पांच नंबर प्लेटफार्म के बाहर की तरफ ले जाया गया जहां आरोपी द्वारा बालिका को अपने कब्जे में रखा गया और निर्जन स्थान पर बालिका के साथ उसके द्वारा मारपीट कर उसके साथ बेडटच भी किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

बालिका के साथ हुई घटना के संबध में निश्चयात्मक अभिमत प्राप्त करने हेतु फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अतिशीघ प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । उपरोक्तनुसार मामले में आरोपी के द्वारा किए गए कृत्य अनुसार विभिन्न धाराओ का ईजाफा किया गया है ।

नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी-

अजीत राय उर्फ बाबू पिता श्रीराम राय उम्र 38 साल निवासी म.न 08
ब्लाक नं सी-3 शयाम नगर हबीबगंज भोपाल (अपराधिक रिकार्ड – संलग्न है )

सराहनीय भूमिका – अपराध बालिका को तलाश कर बरामद करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका थाना हबीबगंज , थाना क्रांइम ब्रांच ,थाना गोविंदपुरा, थाना रातीबड़ , थाना हनुमानगंज, थाना मिसरोद , थाना गौतम नगर के थाना प्रभारी की टीमों ,जोन 01 तकनीकी टीम के अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैl

Related Articles

Back to top button