*कांग्रेस की भगवान देवी दूसरी बार बनी जिला प्रमुख, 6 पंचायत समितियों में से 4 पर काँग्रेस,1 पर BJP एवं 1 पर निर्दलीय बने प्रधान।*
धौलपुर जिला राजस्थान

*कांग्रेस की भगवान देवी दूसरी बार बनी जिला प्रमुख, 6 पंचायत समितियों में से 4 पर काँग्रेस,1 पर BJP एवं 1 पर निर्दलीय बने प्रधान।*
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया)
धौलपुर पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के बाद जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधानों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए।
धौलपुर जिला परिषद में जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस की भगवान देवी जिला प्रमुख निर्वाचित हुयी हैं
जिला परिषद के कुल 23 वार्डो के निर्वाचित सभी 23 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला परिषद में कुल 30 वार्ड में से भगवान देवी ने कुल 19 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा की पवनेश शर्मा को 4 मत मिल पाए।
भगवान देवी ने भाजपा के 2 मतों में भी सेंध भी लगा दी।
राजाखेड़ा के वार्ड 15 से विजयी कॉंग्रेस प्रत्याशी भगवान देवी दूसरी बार धौलपुर जिले की जिला प्रमुख बनी हैं।
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख भगवान देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं जिले की 6 पंचायत समितियों में भी कांग्रेस का दबदबा रहा,धौलपुर पंचायत समिति में कांग्रेस की सीता देवी, बाड़ी पंचायत समिति में कांग्रेस के अजय सिंह परमार, बसेड़ी पंचायत समिति में कांग्रेस के अमित परमार, राजाखेड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस के लता कँवर, सैंपऊ पंचायत समिति से भाजपा के तुलसीराम कुशवाह एवं सरमथुरा पंचायत समिति से निर्दलीय द्रोपती जाटव प्रधान निर्वाचित हुयी हैं। जिनमें से बसेड़ी से अमित परमार एवं सरमथुरा पंचायत समिति से द्रौपती जाटव निर्विरोध प्रधान बनी हैं।
बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा किंग मेकर की भूमिका में सामने आए हैं।
उन्होंने धौलपुर जिला प्रमुख के पद पर भगवान देवी को दूसरी बार जिला प्रमुख बनवाने में अपनी महती भूमिका निभाई है।
मलिंगा ने बाड़ी में न केवल अपने पुत्र अजय सिंह परमार को प्रधान बनाया बल्कि बसेड़ी पंचायत समिति में काँग्रेस के अमित परमार को प्रधान बनाया है।
नव निर्वाचित जिला प्रमुख देवी को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हमारे वरिष्ठ संवाददाता धर्मेंद्र बिधौलिया से ख़ास बातचीत में भगवान देवी ने बताया कि संपूर्ण धौलपुर का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी, धौलपुर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।
इस मौके पर पूरे चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में आये बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो काम किया है उसका ही प्रतिफल है कि कांग्रेस का जिले में दबदबा रहा है।
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि पिछले 3 वर्ष में राज्य भर में कांग्रेस सरकार ने जनता के लिये किये गये अच्छे कार्यो का ही फल है कि जिले में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है।
बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी जीत का श्रेय कोरोना काल में अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी नीतियों को दिया।
इस मौके पर पंचायत समिति धौलपुर के निवर्तमान प्रधान मोनू जादौन, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. शिवचरण कुशवाह, पूर्व विधायक अब्दुल सगीर, नवनिर्वाचित जिला प्रमुख भगवान देवी के पुत्र एवं उनके प्रतिनिधि अजय पाल सिँह,नव निर्वाचित काँग्रेस के सदस्य एवं अनेक लोग उपस्थित थे।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)