जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई थाना/कोर्ट में पदस्थ कोर्ट मुंशियों/कोर्ट मुहर्ररों समीक्षा की बैठक
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई थाना/कोर्ट में पदस्थ कोर्ट मुंशियों/कोर्ट मुहर्ररों समीक्षा की बैठक
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
( दिनांक 08.12.24)
मध्य प्रदेश जिला कटनी
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के द्वारा ली गई थाना/कोर्ट में पदस्थ कोर्ट मुंशियों/कोर्ट मुहर्ररों की समीक्षा बैठक
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
दिनांक 08/12/2024 को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के द्वारा कटनी जिले के थाना कोर्ट मुंशी एवं न्यायालय कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक ली गई।
जिसमें पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा थाना कोर्ट मुंशी एवं न्यायालय कोर्ट मोहर्रिर की थानावार स्थाई, समंस, वारंट की तामीली अपराध चालान पेश होने की समीक्षा की एवं अधिक से अधिक समंस, वारंट, स्थाई वारंट की तामीली कराने तथा अपराध चालान पेश कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री के.पी. सिंह , डीएसपी श्री संतोष शुक्ला, डीएसपी श्री उमराव सिंह,
रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित जिले के थाना कोर्ट मोहर्रिर एवं न्यायालय कोर्ट मुंशी उपस्थित रहे।