*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांग को लेकर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांग को लेकर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
12 दिन से जारी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना
सतना फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ति का नाम ही नारी है, इन्हीं पंक्तियों के साथ रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ज्ञात हो कि 12 दिनों से आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक कल्पना वर्मा ने प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपना खुलकर समर्थन दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगी आप सभी बहनों को जब भी मेरी जरूरत हो मुझे याद कर सकती है मैं हमेशा आपके समर्थन के लिए खडी मिलूंगी।

मैं आपके मांग पत्र को आज ही मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को अपने लेटर पैड में लिखकर भेजूंगी एवं विधानसभा सत्र में पूरे जोर-शोर से सदन
आंगनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग – मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ओर से शासन को सौंपी 17 सूत्री मांग पत्र पर समय से निर्णय ना लिए जाने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ज्ञात हो कि 12 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं
आंगनवाड़ी केंद्रों में तालाबंदी कर अपनी मांगों के समर्थन में लिपिक वर्गीय साथी कर्मचारी संघ सतना के अधिकारी स्थित कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन, 12:00 से 3:00 तक धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करती है । जिसकी सूचना जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम को लेकर धरना स्थल पर व्यवस्था व सुरक्षा की मांग भी कर चुकी है । वर्ष 1978 से 47 वर्षों का सफर तय करने वाली कार्यकर्ता व सहायकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर नारी सशक्तिकरण का झूठा प्रचार जो सरकारों द्वारा हो रहा है ।

उसकी पोल खोलने के लिए नारी शक्ति गांधीवादी तरीके से सरकार को उनकी मांग मानने पर विवश करने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर चुकी है। संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम के नेतृत्व में प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल सतना जिले में अध्यक्ष अंजू सिंह बघेल, सचिव सुषमा श्रीवास्तव व संरक्षक एचडी निगम, संगठन सचिव अनीता तिवारी के नेतृत्व में चल रही ह
इस आंदोलन का पूरा समर्थन जिले का अधिकारी कर्मचारी मोर्चा कर रहा है । जिसके अध्यक्ष बाल्मिक शुक्ला है उनके नेतृत्व में आगामी




