Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित*

*माइंस की समस्या एवं व्यवस्थाओ पर हुई विस्तृत चर्चा, युवाओं को किया प्रेरित*

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे नित नूतन अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में माइंस सेफ्टी, पर्यावरण के साथ माइंस व्यवस्थापन, धूल जैसी समस्याऐं कैसे खत्म हों इन विषयों पर दो दिवसीय मंथन के बाद नेशनल सेमिनॉर का भव्य समापन किया गया।

यह राष्ट्रीय सेमिनॉर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में किया गया,इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 18 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट ऑफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के प्रमुख उपस्थित हुए।


*अतिथियों के हुए व्याख्यान*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी,जी ने आशीर्वचन दिए और कार्यक्रम की बृहद सफलता पर खुशी जाहिर की।इस मौके पर उनकी परिकल्पना वर्ल्ड गवर्नमेंट पुस्तक अतिथियों को भेट की गई जिसे व्यापक सराहना मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार, डीजीएमएस गवर्मेंट ऑफ इंडिया ने इस मौके पर संवाद करते हुए कहा कि पिछले साठ वर्षो से तकरीबन साठ हजार माइंस अस्तित्व में हैं इसी कडी में आईआईएम जर्नल जो अपना डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 मना रहा है

वह अनवरत चले और आगे बढे, प्रगति करे, अब युवाओं को इसमें जिम्मेदारी देने का समय है एकेएस वि.वि. में माइनिंग विभाग में प्रारंभ फर्स्ट एड प्रोग्राम पर उन्होने खुशी जाहिर विशिष्ट अतिथि,नवागत सतना कलेक्टर आईएएस अनुराग वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप कार्य करने जाऐ तो जो समस्याऐं कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बनी है, उन्हें बेहतर निराकरण प्रदान करें अैोर अपना उत्कृष्ट देने का प्रयास करें।

*डायमंड जुबली सेलिब्रेशन एण्ड एनुअल अवार्ड्स प्रोग्राम 2021 में प्रदान किए गए एवार्डस*

दिए गए अवार्ड्स की केटेगरी में यंग अचीवर्स अवार्ड मो. राहिब और नमन सोनी, पूर्व छात्र एकेएस वि.वि.,प्रो.एच.आर.एन.ई. रेड्डी मेमोरियल अवार्ड फार माइनिंग डॉ. मुरारी प्रसाद राय, सिम्फर, डॉ. पी.एन. बोस अवार्ड ऑन जियो साइंस डॉ. बी.के. मिश्रा,आईएमई जर्नल वारियर्स अवार्ड प्रज्ञा श्रीवास्तव,मनीष अग्रवाल,अंटानयामी साहू,माइनिंग इनोवेशन अवार्ड नाल्को बाक्साइड माइन्स, बैकुण्ठ सीमेंट,सासन पावर लिमि. और ऑनलाइन मि. प्रवीण शर्मा,एचजेडएल यूजी माइन्स को प्रदान किया गया।

डायमण्ड जुबली अवार्ड्स ब्रजेश कुमार झा, प्रेसिडेंट हिंडालको, उमेंश महतो, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सासन पावर, प्रो. आरिफ जमाल आईआईटी बीएचयू, आनन्द पाण्डेय एकेएसयू और लाइफ टाइम अचीव्हमेंट अवार्ड डा. जी.जी. मानेकर मोइल, डॉ. आर.एन. तिवारी, प्रो. डॉ. एस.के. सिंह सिम्फर, के मोहन रेड्डी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और प्रो. गुरदीप सिंह आईआईटी आईएसएम, फर्स्ट सुरेन्द्र नाथ पाढ़ी अवार्ड फार माइन्स सेफ्टी, प्रभात कुमार, डीजीएमएस, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एण्ड इम्प्लोयमेंट गवर्मेंट ऑफ इंडिया के साथ डायमण्ड जुबली अवार्ड दिवाकर दुबे को दिया गया।

एडीटर इन चीफ आईएमई जर्नल प्रो. एस. जयन्तू ने जर्नल की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया जबकि विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को बताया कि एकेएस वि.वि. सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट पर ही कार्य कर रहा है उन्होने वि.वि. के कोर्सेस और विशिष्टताओं पर चर्चा की जिसे व्यापक सराहना मिली।

Related Articles

Back to top button