जिला कलेक्टर ने समय-सीमा एवं सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिपूर्ण निराकरण प्रतिशत बढायें जाने के दिए निर्देश
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने
समय-सीमा एवं सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिपूर्ण निराकरण प्रतिशत बढायें जाने के दिए निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 24 फरवरी 2025/कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिये हैं।
राजस्व की अधिक संख्या में लंबित शिकायतों पर कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार सीएम हेल्पलाइन को प्रतिदिन मानीटरिंग करें।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, एसडीएम श्री एपी द्विवेदी, श्री एलआर जांगडे, श्री सुधीर बेक, श्री राहुल सिलाडिया, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री आरएन खरे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व और ग्रामीण विकास सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग में सुधार लाने संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर जोर दें।
राज्य स्तर की ग्रेडिंग में 28 जिलों में सतना की रैंक अभी 16वीं है।
राजस्व में संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत 48 प्रतिशत और ग्रामीण विकास में यह 55 प्रतिशत तक न्यूनतम होना चाहिए।

राजस्व के प्रकरणों में पटवारियों की सप्ताह में दो बार बैठक करें और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें हल्कावार छांटकर पटवारियों को भी जिम्मेदारी दें।
जनपद स्तर पर जनपद सीईओ ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर समीक्षा करें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, आबकारी, पिछडा वर्ग कल्याण, जल संसाधन, खाद्य एवं आपूर्ति, श्रम और परिवहन विभाग में अच्छा काम होने पर बधाई पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार शेष विभागों को और प्रयास करने की आवश्यकता जताते हुए पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
जन आकांक्षा पोर्टल पर संधारित समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा कलेक्टर ने विभागवार की। उन्होंने सर्व शिक्षा केन्द्र की समीक्षा में कहा कि भवन विहीन स्कूल, बाउंडरी वाल और शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देकर जिला खनिज मद से यह कार्य करायें।
कलेक्टर ने कहा कि शौचालय और बाउंडरी वाल की आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची तैयार कर डीएमएफ मद शाखा में दे।

कलेक्टर ने कहा कि जिला संयोजक आदिम जाति और संबंधित अधिकारी अपने-अपने छात्रावास और आश्रम शाला का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
एसडीएम और तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान हास्टल और स्कूल अवश्य चेक करें। बोर्ड की होने जा रही परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न करायें।
परीक्षा का डेली प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से प्रतिदिन बोर्ड को भेजे।
कलेक्टर ने कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवनों और स्कूल भवनों को चिन्हांकन कर डिमोलेशन करायें और तब तक बाड इत्यादि लगाकर स्थलों को सुरक्षित करें
ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो।
धान खरीदी का भुगतान कुछ किसानों को अब तक नहीं होने तथा टीएल की बैठक में लगातार अनुपस्थित जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज बोरसे को नोटिस जारी कर कल समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
कलेक्टर ने सीएमओ से प्राप्त पत्रों, सीएस मानिट और न्यायालय में लंबित अवमानना के प्रकरणों की समीक्षा भी की।




