थाना कोलार रोड क्षेत्र मे केन्द्रीय बल के साथ निकाला गया फ्लेग मार्च
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना कोलार रोड क्षेत्र मे केन्द्रीय बल के साथ निकाला गया फ्लेग मार्च
(पढिए जिला भोपाल ब्यूरो चीफ शक्ति प्रताप सिंह की खास खबर)
प्रेस नोट, थाना कोलार
थाना कोलार रोड क्षेत्र मे केन्द्रीय बल के साथ निकाला गया फ्लेग मार्च
मध्य प्रदेश जिला भोपाल में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश
पालन में श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल मार्ग निर्देशन मे आज दिनांक आज दिनाँक 10/11/2023 को थाना कोलार रोड भोपाल क्षेत्रांतर्गत कंट्रोल रूम से प्राप्त सीआरपीएफ जी/167 एवं ई/184 कंपनी के कुल 110 जवानो के थाना प्रभारी कोलार श्री आषुतोष उपाध्याय थाने के बल के साथ में थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्र व वल्नरेवल क्षेत्रो में पैदल एवं वाहनो से फ्लेगमार्च निकाला गया जो थाने से प्रारंभ होकर डी मार्ट होते हुये
कजलीखेडा.थुआखेडा,महाबडिया,ट्युलिप ग्रीन,दृष्टि प्लाजा, गेहूँखेडा,बैरागढ चीचली, राजहर्ष काँलोनी, ओम नगर, ललिता नगर अकबरपुर,नयापुरा, बंजारी, बीमाकुंज, सर्वधर्म ए सेक्टर व सर्वधर्म बी सेक्टर मे समाप्त किया गया ।
फ्लेग मार्च से असमाजिक तत्वो मे भय उत्तपन्न हुआ है तथा आमजनो मे शांतिपूर्ण चुनाव होने को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है ।