कटनी में जैव उर्वरक एवं जैविक कीटनाशकों के निर्माण का दिया गया प्रशिक्षण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में जैव उर्वरक एवं जैविक कीटनाशकों के निर्माण का दिया गया प्रशिक्षण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
जिला कटनी मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।

कम लागत तकनीकी के अंतर्गत जैविक फफूंद नाशक दवा ट्राइकोडर्मा विरडी से रोग नियंत्रण तथा जैव उर्वरक कल्चर दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम गैर दलहनी फसलों के लिए एजेक्टोबैक्टर तथा सभी फसलों के लिए फॉसफेटिका का उपयोग बीज उपचार नर्सरी उपचार जड़ एवं कंद तथा भूमि उपचार करने से फसल उत्पादन में 15 से 20% की वृद्धि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अतिरिक्त धान मैं नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए नील हरित काई तथा अजोला के उपयोग से नत्रजन की एक तिहाई मात्रा कम देने की जानकारी दी गई। संस्कार और खलियों में पोषक तत्वों की मात्रा का प्रतिशत अधिक होने के कारण खाद के लिए उपयोग करने के विषय में बतलाया गया। यह प्रशिक्षण प्राचार्य डॉक्टर इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक मंजू द्विवेदी तथा विवेक चौबे के सहयोग से विद्यार्थियों को दिया जा रहा है




