*खुशियों की दास्तां आजीविका समूह से जुड़कर कुसुम के जीवन मे आया परिवर्तन जीवन में आई खुशी हाली*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*खुशियों की दास्तां आजीविका समूह से जुड़कर कुसुम के जीवन मे आया परिवर्तन जीवन में आई खुशी हाली*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया – मन मे कुछ कर गुजरने का जज्बां हो तो मंजिल निश्चित रूप से एक दिन जरूर मिलती है। ईमानदारी व निष्ठा से किया गया सफलता की बुलंदी तक पहुंचाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है कुसुम बाई निवासी नया गावं की । जिसके आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद जीवन परिवर्तन आया है।
कुसुम बाई निवासी नयागांव ने बताया कि समूह का नाम शारदा स्व समूह है। समूह मे जुड़ने के बाद सीआरपी का कार्य किया , उसके बाद मेट के काम के लिए फार्म भर दिया। फार्म सेलेक्ट होने के बाद मेट का कार्य किया । पंचायत मे 200 लोगो को रोजगार दिलाई, जिन्हे 190 रूपये के मान से भुगतान किया जा रहा है। मेट के कार्य मे कुसुम बाई को 260 रूपये के मान से भुगतान किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि शारदा स्व समूह मे जुड़ी अन्य 10 महिलाएं भी सब्जी, खेती बाड़ी सहित अन्य गतिविधियां संचालित कर रही है। कुसुम बाई ने कहा कि आजीविका जुड़ने के बाद उन्होंने आटो भी खरीद लिया है। कुसुम बाई महीने में 10 हजार रूपये तक कमा रही है, इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रामीण आजीविका मिशन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी