*खनिज, कोयला के अवैध उत्खनन से निर्मित किए गए गड्ढों का पुनः समतलीकरण कराए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

खनिज, कोयला के अवैध उत्खनन से निर्मित किए गए गड्ढों का पुनः समतलीकरण कराए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/14 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया है कि ग्राम बटुरा, चाका, बिछिया, छांटा उर्फ नवाटोला, चंगेरा तहसील बुढार के आसपास क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन किए जाने के उद्देश्य सुरंग नुमा गड्ढा का निर्माण कर कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज कोयले का अवैध उत्खनन रोकने एवं जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से निर्मित गड्ढों का समतलीकरण बंद कराना नितांत आवश्यक है। अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन के गड्ढों को समतलीकरण करने के पूर्व आम लोगों की जानकारी हेतु प्रश्नाधीन क्षेत्रों में प्रथमतः मुनादी कराई जाए। कोयला के अवैध उत्खनन के निर्मित गड्ढों में कोई भी व्यक्ति छूटे तो नहीं है, इस बात की पुष्टि करने के पश्चात ही निर्मित गड्ढों के समतलीकरण व नष्ट करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्रश्नाधीन कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार से जान माल का खतरा ना हो इस हेतु पूर्ण उपाय किए जाएं। चचाई पावर हाउस से संपर्क स्थापित कर आवश्यकतानुसार निष्कासित राख प्राप्त कर निर्मित गड्ढों का समतलीकरण किया जाए तथा निष्कासित राख पर्याप्त मात्रा में प्राप्त ना होने पर ओपीएम अमलाई से संपर्क स्थापित कर संग्रहित अवशिष्ट प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यवाही स्वयं की निगरानी में राजस्व, खनिज, पुलिस क्षेत्रीय प्रदूषण एवं एसईसीएल सोहागपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए 15 दिवस के अंदर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि मौके पर किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न घट सके।




