भारत दिनभर नवरात्रि, जवारा विसर्जन एवं दशहरा पर्व पर निगम प्रशासन करेगा विशेष व्यवस्था
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत दिनभर नवरात्रि, जवारा विसर्जन एवं दशहरा पर्व पर निगम प्रशासन करेगा विशेष व्यवस्था
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
निगमायुक्त तपस्या परिहार ने आदेश जारी कर अधिकारियों को सौंपे दायित्व
मध्य प्रदेश जिला
कटनी – नवरात्रि, जवारा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कराने हेतु निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस ने एक आदेश जारी कर अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।
इस वर्ष शारदीय नवरात्र पर्व 22 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है,इस अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में नवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए जायेंगे
जिसको दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु निगम के विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर स्थलों के आसपास एवं पहुंच मार्ग में समुचित प्रकाश व्यवस्था कराये जानें तथा मंदिर पहुंच मार्गो, जवारा विसर्जन घाट के विद्युत पोल्स के बंद पडे प्वाइंटों को चालू कराकर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
वहीं सभी देवी मंदिर के पहुँच मार्ग,जवारा मार्ग,मुख्य मार्गों में सुलभ आवागमन हेतु प्राथमिकता अनुसार गड्ढों की मरम्मत,नालियों का सुधार कार्य,प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कृत्रिम जलकुंड बनाये जाने हेतु स्थान चिन्हित करते हुए पर्याप्त वाहन उपलब्धता सहित प्रतिबंधित क्षेत्रों घाटों में बेरीकेडिंग आदि आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी कार्यपालन यंत्री ,सहायक यंत्री सहित विभागीय उपयंत्रियों को दायित्व सौंपे है।
नवरात्रि पर्व पर सभी देवी मंदिरों पहुंच मार्गो, जवारा विसर्जन मार्ग, जुलूस मार्ग एवं माँ दुर्गा प्रतिमा पंडालों के आसपास दोनों पालियों में सफाई, कीट नाशक दवा का छिड़काव,चूने की लाइनिंग के साथ- साथ जालपा मंदिर एवं अन्य देवी मंदिर के आस पास आवारा मवेशियों, सूअरों एवं स्वानों पर समुचित नियंत्रण की कार्यवाही करने हेतु कर्मियों को तैनात कर अभियान के रूप में आवारा जानवरों को पकड़वाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है
इसके साथ ही जवारा विसर्जन के दौरान सभी घाटों की भी विशेष साफ सफाई, चूने की लाइनिंग इत्यादि के साथ विसर्जन कुंडों में विसर्जित प्रतिमाओं व सामग्री को बाहर निकालने हेतु नामजद पर्याप्त सफाई मित्र एवं प्रभारी नियुक्त करने हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी,क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक सहित अन्य कर्मियों को दायित्व सौंपे गए हैं।