*उमरी गांव के पास आम के पेड़ में युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रामीणों में मचा हड़कंप / सुसाइड कारण अज्ञात*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*उमरी गांव के पास आम के पेड़ में युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रामीणों में मचा हड़कंप / सुसाइड कारण अज्ञात*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ, तहसील मैहर से संवाददाता राजेश लोनी की रिपोर्ट)
आइए जानते हैं पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलौरा के उमरी गांव में युवक युवती ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी मृतिका का नाम रन्नो पिता परदेसी कोल मृतक का नाम बड़कू पिता का कंछेदी सिंघरहा यह लोगों ने देखा तब तक ग्राम वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और देहात थाना मैं सूचना दी गई पुलिस टीम पहुंचने ही वाली थी कि मृतक के परिजनों ने आकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें मामले को गंभीरता से लेते हुए देहात थाना की पुलिस टीम सच्चाई का पता लगाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही