*कमिश्नर ने अमरकंटक में ली अधिकारियों की बैठक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने अमरकंटक में ली अधिकारियों की बैठक
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/5 अक्टूबर 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल के 06 एवं 07 अक्टूबर को अमरकंटक आगमन की तैयारियों के संबंध में दिन मंगलवार को इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में अनूपपुर जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली तथा तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने अमरकंटक विश्वविद्यायल में महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना द्वारा कमिश्नर को महामहिम राज्यपाल के आगमन के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति आकाशमणि त्रिपाठी, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।