*जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को किये गये प्रमाण-पत्र वितरित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/15 जुलाई 2022/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने आज जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिले के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया। जिला पंचायत हेतु शहडोल जिले में जिला पंचायत सदस्यों हेतु 14 वार्ड है।
जिनमें वार्ड नं. 1 से प्रभा मिश्रा, वार्ड नं. 2 से दुर्गेष प्रसाद तिवारी, वार्ड नं. 3 से पुष्पेन्द्र सिंह पटेल, वार्ड नं. 4 से पुष्पा शर्मा, वार्ड नं. 5 से गुजरात सिंह, वार्ड नं. 6 से अंजू रैदास, वार्ड नं. 7 से फूलवती, वार्ड नं. 8 से अमरवती, वार्ड नं. 9 से शांति वार्ड नं. 10 से रामवती (गुड्डी) सिंह, वार्ड नं. 11 से रेखा पाव, वार्ड नं. 12 से जगन्नाथ शर्मा, वार्ड नं. 13 से एवं हरिलाल कोल, वार्ड नं. 14 से राजेष बैगा के निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अन्य निर्वाचन से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।