Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने 252 लीटर अवैध शराब जप्त

अनुमानित कीमत 98000 रूपये की शराब घर पर रखे था आरोपी

रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य साथी आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के संबंध मे पूछताछ जारी

शहर को नशा मुक्त करने की दिशा मे सार्थक प्रयास करने तथा अवैध शराब के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए कार्यवाही करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया हैl

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद, भोपाल श्री अनिल वाजपेयी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल उमेश पाल सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनाँक 26/03/25 को थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा मुखबिर सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ईदगाह हिल्स चौकी प्रभारी उनि. सूरज अतुलकर के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर अलग-2 मार्गो के जरिये योजनाबद्ध तरीके से रवाना की गई

जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी आशीष बडगूजर द्वारा आरोपी भरत कपिल पिता दल्यू कपिल उम्र 35 साल निवासी ए-07/एफ-12 मल्टी वाजपेयी नगर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल के कमरा नंबर ए-07/एफ-12 वाजपेयी नगर मे छिपाकर रखे अवैध शराब के 28 कार्टून मिले प्रत्येक कार्टून मे 180 एम.एल. के 50-50 देशी सफेद मदिरा के क्वाटर भरे होकर कुल शराब 252 लीटर होना पाई गई

जिसके प्रत्येक क्वाटर मे एम.आर.पी. 70 रूपये होकर कुल मूल्य 98,000 रूपये की जप्त कर आरोपी भरत कपिल को मौके से गिरफ्तार किया गया है मामले मे आरोपी आशीष बडगूजर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा है

जिसकी अलग-2 पुलिस टीमो द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है मामले मे आरोपियो के विरूद्ध थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे अप.क्र. 181/25 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी से जप्त शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है

* गिरफ्तार आरोपी का विवरण

भरत कपिल पिता दल्यू कपिल उम्र 35 साल निवासी ए-07/एफ-12 मल्टी वाजपेयी नगर थाना शाहजहाँनाबाद भोपालl

बरामद सम्पत्ति अवैध शराब के 28 कार्टून जिसके प्रत्येक कार्टून मे 180 एम.एल. के 50-50 देशी सफेद मदिरा के क्वाटर भरे होकर कुल शराब 252 लीटर अनुमानित मूल्य 98,000 रूपये

अपराधिक रिकार्ड

आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्द अपराधिक प्रकरणो की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

सराहनीय भूमिका

वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, चौकी प्रभारी उनि. सूरज अतुलकर, उनि.शेषनाथ सिंह, सउनि.वासुदेव परते, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, प्र.आर.1148 आशीष सिंह, प्र.आर.2848 लच्छीराम, आर.3336 पुष्पेन्द्र जादौन, आर.1791 चंदन पाण्डे आर.56 सुदीप चौहान व म.आर.965 पूजा, आर.3056 अनिल आर्य,आर.4719 मुकेश तिवारी,आर.3241 देवलललन पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button