*युवा अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ले लगवाया वैक्सीन, लोगों से भी वैक्सीन लगवाने का किया अपील।*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

युवा अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ले लगवाया वैक्सीन, लोगों से भी वैक्सीन लगवाने का किया अपील।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
बिजुरी / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर नगर पालिका बिजुरी के युवा अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने कोरोना वैक्सीन टीका लगवाया। टीका लगवाने पश्चात युवा ने नगर के सभी युवाओं से टीका लगवाने का अपील किया है। सिंह ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर मन में गलत धारणा बनाऐ हुऐ है।
और वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं। कि मन में भ्रम मत पालिऐ। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। और वर्तमान में फैले कोरोना संक्रमण से बचाव में पूरी तरह से मददगार है। अतः आप सबसे अनुरोध है कि नगर के सभी युवा साथ ही वह लोग जिन्होने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है। आगे आऐं। और वैक्सीन लगवाऐं।
जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सकें। साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। वर्तमान सरकार को हम सभी के जीवन कि चिंता है। लिहाजा हर-एक जीवन को सुरक्षित रखने के लिऐ प्रदेश एवं केन्द्र कि सरकार यथा सम्भव प्रयास कर रही है। शासन-प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर रहे हैं। हमारा भी दायित्व है। कि स्वयं एवं परिवार कि जीवन रक्षा के लिऐ आगे आऐं और वैक्सीन लगवाऐं। ताकि बढ़ते वायरस पर विराम लग सके। और हम सब सुरक्षित रहें।