नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया-2047 हेतु आयोजन
सतना जिला मध्य प्रदेश

*नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया-2047 हेतु आयोजन*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया 27 मई को
—-
मध्य प्रदेश जिला सतना में 15 मई 2023/नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया-2047 के आयोजन हेतु समिति की बैठक सोमवार को सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर, डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, सुधांशु सेठ, एसपी तिवारी, मो. नसीम अंसारी, डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, प्रविंद्र गौतम, एमपी द्विवेदी तथा अर्चना कुशवाहा उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया-2047 का आयोजन 27 मई 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से ए०के०एस यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवाओं को चित्रकला, स्वरचित कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं समूह सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता और उपविजेता को राज्य स्तरीय उत्सव में सहभागिता का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि युवा उत्सव आयोजन के दौरान विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने हेतु महिला बाल विकास विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, जलजीवन मिशन तथा कौशल विकास केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1 हजार रूपये, 750 रूपये तथा 500 रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। स्वरचित कविता लेखन एवं मोबाइल फोटोग्राफी में भी इसी प्रकार पुरस्कार राशि निर्धारित है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5 हजार रूपये, द्वितीय 2 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1 हजार रूपये तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 2 हजार 500 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1 हजार 250 रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।