*श्रीमानसपीठ खजुरीताल में शताब्दी महाउत्सव का 23 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम बड़े दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*श्रीमानसपीठ खजुरीताल में शताब्दी महाउत्सव का 23 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम बड़े दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना अमरपाटन के अंतर्गत खजुरी ताल के श्रीमानसपीठ खजुरीताल में इस समय बृहद धार्मिक आयोजन चल रहा है यह आयोजन श्रीमानसपीठ शताब्दी महोत्सव के मौके पर किया जा रहा है। चतुर्थ दिवस प्रातः हवन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें कुछ लोग ने
हवन कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हुआ जो दोपहर 1:00 तक चला,जिसमें हजारों लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य श्री हरीश चंद दुबे,उपाचार्य श्री संत शरण द्विवेदी,अवधेश जी शुक्ला,विजय मिश्रा,आशीष दुबे,राजेश दुबे,संदीप दुबे,पवन दुबे,पवन त्रिपाठी व राम निवास मिश्र शामिल रहे। शायं श्रीराम कथा का वाचन हुआ जिसमें पंडाल के साथ ही पूरा ग्राउंड गजागज भरा रहा।
श्रीराम कथा के दौरान कथाव्यास हिन्दू धर्मगुरू पद्मविभूषण श्रीरामभद्राचार्य जी महराज ने बताया अभी मैं 74 वर्ष का हूँ मेरे अनुसार अभी मैं 50 वर्ष और जिऊंगा। साथ में गुरु जी ने कहा मैं रात में कम सोता हूँ क्योंकि मैं भजन करता हूँ।
भोजन अधिक करोगे तो नहीं पचेगा क्योंकि इसमें मात्रा होती है किंतु भजन में कोई मात्रा नहीं होती इसलिए भजन अधिक करना चहिए। कथा के दौरान गुरू जी ने कहा की जगतगुरु रामललाचार्य जी ने वचन दिया है कि खजुरीताल में रामचरित मंदिर बनेगा और गुरूदेव दुबारा कथा करने आएंगे।
कथा का वाचन करते हुए रामभद्राचार्य जी
इस दौरान वशिष्ठ पीठाधीश्वर डाॅ. रामविलास बेदांती जी महराज,कार्यक्रम के आयोजक श्रीमानसपीठ खजुरीताल के पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्रीरामललाचार्य जी महराज,लालीतंबा पीठाधीश्वर जय राम जी महराज,राघवेश दास बेदांती,वरुण दास,सत्येंद्र दास,खजुरीताल महराज के कृपापात्र मधुसूदन मिश्रा एवं सूरज पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्रीराम कथा में संजय पाठक कटनी,राजाराम त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष माया विनीत पाण्डेय,जनपद सदस्य एवं जिला मंत्री संगठन वन समिति सभापति हरीशकांत त्रिपाठी अपनी सेवा आए हुए श्रोताओं को लगातार आने जाने वाले भक्तों पर सुबह से रात्रि तक व्यवस्था में सहयोग सहयोग और अनेक साधू संत,राजनैतिक लोग एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। श्रीराम कथा कार्यक्रम का सफल संचालन गुरूदेव के कृपापात्र मधुसूदन मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में रात्रि 8:30 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जबलपुर से सुप्रसिद्ध गायक मनीष अग्रवाल के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।वहीं कार्यक्रम में लगातार भक्तजनों की संख्या बढ़ रही है जिसे देखते हुए कार्यक्रम स्थल में सभी अलग अलग स्टाल बनाए गए हैं जिससे किसी भी आगंतुक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो एवं सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हो सके। सभी श्रद्धालु अपना कार्यक्रम समझकर व्यवस्था में अपना सहयोग करें एवं कार्यक्रम का आनंद उठाएं।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की