*अवैध वसूली के विरोध में ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने ठप किया कोयला परिवहन*
तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

अवैध वसूली के विरोध में ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने ठप किया कोयला परिवहन
एसोसिएशन द्वारा खान प्रबंधक पर महिला सदस्य से अभद्रता का लगाया गया आरोप
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज शहडोल संभाग प्रमुख चंद्रभान सिंह राठौर डोला/एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत शामिल खदानों में रोड सेल के माध्यम से होने वाले कोयला परिवहन में ट्रक आनर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रबंधन पर वाहनों से अवैध वसूली लोडिंग के नाम पर किए जाने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही ना होने तक रविवार 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है । जिसके कारण रविवार को आमाडॉड़ , बरतराई सहित अन्य कॉलरी में रोड सेल से कोयले का परिवहन ठप रहा तथा एसोसिएशन के द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर आमाडॉड़ कॉलरी मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
कालरी प्रबंधन पर अवैध वसूली के आरोप
ट्रक आनर्स एसोसिएशन के द्वारा इस मामले में पूर्व में की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि कालरी प्रबंधन लोडिंग के नाम पर प्रति ट्रिप 4 हजार रुपए की अवैध वसूली वाहन मालिकों से कर रहा है जिससे वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं।
खान प्रबंधक पर महिला सदस्य से अभद्रता के आरोप
इस मामले को लेकर 21 मार्च को थाना रामनगर में एसोसिएशन की महिला सदस्य के द्वारा खान प्रबंधक उदय प्रताप सिंह द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है इसके साथ ही एसोसिएशन के द्वारा भी थाना प्रभारी के नाम इस मामले को लेकर खान प्रबंधक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है शिकायत में यह आरोपित किया गया कि रविवार को जब अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था तभी कॉलरी के सुरक्षा अधिकारी के द्वारा बातचीत के लिए उन्हें बुलाया गया तथा अपने कार्यालय के भीतर बातचीत के दौरान ही गुस्से में आकर महिला सदस्य से अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई ।
पुलिस बल पहुंचा मौके पर
शिकायत के पश्चात थाना प्रभारी आर.के.सोनी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे ट्रक आनर्स एसोसिएशन के सदस्यों तथा कालरी प्रबंधन से की गई शिकायत के संबंध में जांच की गई ।