*खमरौध गांव की (महिला) ने दो सिर एक पूंछ वाली (बच्ची) को दिया जन्म/पढ़िए अद्भुत चमत्कार*
कोरिया/ मनेंद्रगढ़ जिला छत्तीसगढ

*खमरौध गांव की (महिला) ने दो सिर एक पूंछ वाली (बच्ची) को दिया जन्म/पढ़िए अद्भुत चमत्कार*
( पढ़िए जिला ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट )
(पढ़िए नवरात्रि में अद्भुत चमत्कार)
छत्तीसगढ मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिला के विकासखंड भरतपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र खमरौध का मामला जहां आज सुबह रामकली महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिस बच्ची के दो सिर वा एक पूछ था. सुबह लगभग 8 बजे महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया जन्म के समय बच्ची जिंदा थी जिसके 15 मिनट बाद ही लगभग 8 बजकर 15 मिनट में बच्ची की मृत्यु हो गई ।

वहीं इस मामले में नवजात शिशु के पिता चयनप्रताप करवा निवासी ने बताया कि 27 सितंबर को शाम करीबन 5 बजे जब उसकी पत्नी को दर्द से तकलीफ हो रही थी तब वह अपनी पत्नी रामकली को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र खमरौध पहुंचा, जिसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नर्स सीता काशी ने रामकली को एडमिट कर लिया.
जहां आज सुबह रामकली ने इस नवजात शिशु को जन्म दिया। यह डिलीवरी नॉरमल रही. जहां नवजात शिशु के दो सिर और एक पूंछ था. जन्म के बाद ही इस नवजात बच्ची का एक सर बिल्कुल ठंडा था वही दूसरे सर में मूवमेंट देखी जा सकती थी, जिसके कुछ समय पश्चात ही इस नवजात बच्ची की मृत्यु उप स्वास्थ्य केंद्र खमरौध में हो गई. हलाकी नवजात शिशु की मां रामकली अभी स्वास्थ्य केंद्र

खमरौध में एडमिट है जहां उनका इलाज चल रहा है. और वह नॉरमल कंडीशन पर है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार इस प्रकार की विकृतियां दुर्लभ हो सकती हैं जैसे कि लाखों मामलों में कोई एक मामला जिसमें नवजात बच्चे के शरीर में किसी दुर्लभ तरीके की कोई विकृति हो.. यह डाइसेफेलिक पैरापैगस बीमारी के कारण ऐसा होता है. इस तरह के पैदा हुए बच्चों के जीवित रहने की संभावनाएं कम होती हैं।
*मनेंद्रगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट*




