*बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव योग्य एवं मेहनती अध्यापक ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये उत्तरदायी-राधेश्याम मीणा*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
योग्य एवं मेहनती अध्यापक ही छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये उत्तरदायी-राधेश्याम मीणा
(पढ़िए राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)
राजस्थान जिला धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान अजय सिंह मलिंगा के मुख्य आतिथ्य में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी।
मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर , बाड़ी नगर पालिका की चेयरमैन कमलेशजाटव ,बाड़ी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल मीणा , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार भारद्वाज, अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल,मुन्नालाल मंगल,दामोदर लाल मीणा,डॉ. शिवदयाल मंगल, बाड़ी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.गब्बर मीणा,डॉ. परमेश पाठक, डॉ.वीरेंद्र सिंह यादव ,पूर्व बाड़ी नगर पालिका चेयरमैन अजमेर सिंह यादव,
बाड़ी पंचायत समिति सदस्य गौरव परमार, सुनील गर्ग,बाबूलाल कुलश्रेष्ठ, उमाशंकर यादव,पार्षद अमित मंगल, पार्षद मोनू मंगल, विजय सिंघल डेयरी, विष्णु सिंघल, अरुण मंगल ,दिनेश मीणा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह मलिंगा ने छात्र -छात्राओं से मन लगाकर अध्ययन करने की बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर आप वर्तमान में मन लगाकर पढ़ाई कर लोगे तो समाज में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय के लिए खेल- मैदान की चार -दीवारी तथा चेयरमैन प्रतिनिधि ने खेल मैदान के लिए एथलेटिक ट्रैक की घोषणा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा दो ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ केवल भौतिक संसाधन ही पर्याप्त नहीं होते है। योग्य एवं मेहनती अध्यापक ही किसी भी विद्यालय के विकास एवं छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं।
स्थानीय विद्यालय के प्रयोगशाला सहायक दिनेश कुमार मंगल ने विद्यालय विकास हेतु ₹51000 घोषणा की ।
इसी तरह स्थानीय विद्यालय से अध्यापिका कुलदीप कौर ने 5100 रुपए विद्यालय हेतु दान स्वरूप दिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के होनहार छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रधान अजय सिंह, उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा, सुनील गर्ग , मुकेश सिंघल, मुन्नालाल मंगल द्वारा विद्यालय की फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी की प्रयोगशालाओं का फीता काटकर शुभारंभ किया गया एवं सुसज्जित प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।
मंच संचालन प्रीति परमार ने किया।
अंत में प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों तथा बच्चों का आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की कार्ययोजना दिलीप चाहर द्वारा तैयार की गयी।
इस मौके पर दिलीप चाहर, पुष्पेंद्र बिधौलिया, राकेश शर्मा, सतीश अग्रवाल,सुनील शुक्ला मनीष पचौरी, महेश अवस्थी,लक्ष्मण सिँह, हरिओम बंसल, भंवर सिंह मीणा,पुष्पेंद्र शर्मा, शरण बिहारी पाराशर, ओमवीर शर्मा, मुकेश शर्मा, राजवीर कटारा,हर्षराज पचौरी, अनसूईया शर्मा, रेनू गर्ग, हुकुम अग्रवाल,मालती शर्मा, शशि,कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे।