*राज्य भर में पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए मुख्य मंत्री एवं गृह सचिव के नाम पर आईएफडब्लूजे संगठन पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*
धौलपुर जिला राजस्थान

*राज्य भर में पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए मुख्य मंत्री एवं गृह सचिव के नाम पर आईएफडब्लूजे संगठन पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*
धौलपुर- राजस्थान की वरिष्ठ महिला पत्रकार गीता सुनील पिल्लई एवं पत्रकार भूपेंद्र सिँह चूणावत के साथ पुलि उपा धीक्षक जितेंद्र आँचलिया द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करने के ख़िलाफ़ राज्य भर के पत्रकारों में रोष बढ़ता जा रहा है।

राज्य भर में इसके ख़िलाफ़ पत्रकार संगठन आई .एफ .डब्लू .जे. के द्वारा ज् मुख्यमंत्री,गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया जा रहा है।इसी श्रृंखला में धौलपुर जिले के बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन के बैनर तले बाड़ी उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा को पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र आंचलिया द्वारा षड़यंत्र पूर्वक पत्रकार को फँसाने एवं अश्लील टिप्पणी के विरोधमें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पुलिस उपाधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई है

संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मुद्गल ने दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग की ।
आई.एफ. डब्लू. जे. के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया ने कहा कि आँचलिया ने पत्रकारों के साथ जो अमर्यादित व्यवहार किया है उसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार करने वाले पुलिस अधिकारी ने पुलिस की आमजन में छवि को विकृत करने का कृत्य किया है।उन्होंने दोषी पुलिस उपाधीक्षक आँचलिया के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की उन्होंने कहा कि अगर दोषी पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं की गयी तो पत्रकारों को मज़बूरन आंदोलन की और अग्रसर होना पड़ेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया, बलबीर राणा, इमरान मलिक, प्रशांत परमार, वीरेंद्र गोस्वामी, शुभम भारद्वाज आदि पत्रकार उपस्थित थे ।




