जिला सतना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट में तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट में तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 जुलाई 2024/मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 1 अगस्त को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को चित्रकूट पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरेंद्र पाल उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम की तैयारी, बैठक व्यवस्था, मंच सज्जा, आवागमन, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ उद्यमिता परिसर की पहाड़ी पर स्थित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को हेलीपैड एवं मार्ग की झाड़ियां की साफ- सफाई और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बाद में उद्यमिता परिसर के लोहिया हाल में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों एवं ट्रैफिक तथा पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, ट्रैफिक डीएसपी श्री संजय खरे, आरटीओ श्री संजय श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री अश्वनी जायसवाल, लोक निर्माण बी आर सिंह, पीआईयू सिद्दीकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरव दीक्षित, डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी एवं एनआईसी इंजीनियर श्री मनोहर कुमार, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम किशोर द्विवेदी, श्री अभय द्विवेदी, जनपद सीईओ श्री सुलभ पुशाम, नगर पालिका अधिकारी श्री विशाल सिंह सहित डीआरआई के संगठन सचिव श्री अभय महाजन भी उपस्थित थे।





