*जिला प्रशासन के पेय जल योजना के बड़े-बड़े वादे में पानी फेरते हुए नजर आ रहा है अमरपाटन का प्रशासन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला प्रशासन के पेय जल योजना के बड़े-बड़े वादे में पानी फेरते हुए नजर आ रहा है अमरपाटन का प्रशासन
(पढ़िए संभागीय ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में बूंद बूंद पानी पीने के लिए तरस रही है पहाड़ की जनता पी एच बी विभाग की अधिकारियों को कई बार फोन लगाकर जानकारी देना चाहा लेकिन फोन उठाना और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करना नहीं चाहते जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं हैंडपंप के ठेकेदारों ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए बनाते हैं हैंड पंप और जनता को करते हैं

गुमराह यदि शिकायत की जाए तो नहीं करते सुनवाई कोई भी अधिकारी तो फिर जिला प्रशासन पे नल जल योजना को जनता के लिए क्यों झूठा दिलासा देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसकी शिकायत सतना कलेक्टर महोदय को दी गई है अब देखना यह है कि कब तक है कार्यवाही हो पाएगी और जनता को पानी की सुविधा मिल पाएगी या नहीं या फिर ऐसे ही जनता सिर्फ फोन पर ही शिकायत करती रहेगी और अधिकारी ऐसे ही जनता को गुमराह करते रहेंगे अमरपाटन के पीएचडी विभाग सिर्फ खानापूर्ति के लिए चला रहे हैं ठेकेदारी और आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई




