*अच्छे कार्याें के लिए ग्रामीणों ने की शासकीय कर्मचारियों की सराहना कमिश्नर ने नशे की लत से दूर रहने की दिलाई शपथ*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर ने सुनी ग्राम पंचायत कठौतिया में ग्रामीणों की समस्याएं
अच्छे कार्याें के लिए ग्रामीणों ने की शासकीय कर्मचारियों की सराहना
कमिश्नर ने नशे की लत से दूर रहने की दिलाई शपथ
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/20 अक्टूबर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने बुधवार को शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कठौतिया में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में पदस्थ शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्याें की सराहना किये जाने पर कमिश्नर ने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि गांव के लोग शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना कर रहे है। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई अच्छा काम करते है तो लोग उनकी सराहना करते है, अच्छा कहते है और अच्छा काम नही करने वालों की आलोचना करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब का लक्ष्य गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना है। गरीब और कमजोर लोगों तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा गांव में कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डी.सी. सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ममता मिश्रा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह एवं ग्रामीणों द्वारा नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।