थाना कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के दौरान अवैध कट्टा चमकाते घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के दौरान अवैध कट्टा चमकाते घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(दिनांक 04.04.2024)
थाना कोतवाली कटनी
आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से देषी कट्टा चमकाते घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्ष आचार संहिता का पालन करते हुए
थाना क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण, वाहन चैकिंग, अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देषित किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्षन में थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 04.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुड़वारा रेल्वे स्टेषन सिविल लाईन जाने वाले मार्ग के किनारे पानी की टंकी के पास एक दुबला पतला लंबा सा लड़का अपने कमर में रिवाल्वर रखे हुए है।
मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। जो टीम के द्वारा मुड़वारा स्टेषन से सिविल लाईन जाने वाले मार्ग के पास बताए
लड़के को घेराबंदी करके पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल सोनी पिता ओमप्रकाष सोनी उम्र 21 वर्ष नि. संतनगर पेठा गली कटनी का होना बताया।
संदेही की तलाषी लेने पर कमर में 01 देषी कट्टा 315 बोर जिसमें 01 जिंदा कारतूस लोड था खोंसे हुए था।
जिसे सावधानी पूर्वक अनलोड कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी से कट्टा व जिंदा कारतूस रखने का कारण व अनुज्ञप्ति के संबंध मे पूंछा गया परंतु उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज या कारण प्रस्तुत नही किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत घटित करना पाए जाने पर मौके पर ही समक्ष गवाहानों के अवैध शस्त्र व कारतूस को जप्त शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी साहिल सोनी पिता ओमप्रकाष सोनी उम्र 21 वर्ष नि. संतनगर पेठा गली कटनी के विरूद्ध अप.क्र. 279/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में पूर्व से 03 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी को जे.आर पर माननीय न्यायालय पेष किया गया है।
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा, उनि. रामचंद्र शुक्ला, अरूणपाल सिह, सउनि. कप्तान सिंह, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, आरक्षक पलाश दुबे, अजय सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेष चंद की अहम भूमिका रही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।