जमथान पंचायत में वन विभाग का सराहनीय कार्य बैगा समिति एवं लोगों की बैठक में अवैध लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की दी समझाइए
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में वन विभाग का सराहनीय कार्य बैगा समिति एवं लोगों की बैठक में अवैध लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की दी समझाइए
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में वन विभाग की बैठक रखी गई थी
वन विभाग की बैठक में ग्राम पंचायत जमथान की सरपंच महोदया श्रीमती विमला सिंह वन समिति की अध्यक्ष श्री रामगोपाल बैग समिति की सदस्य एवं ग्राम वासी उपस्थित हुऐ
वन विभाग की ओर से यह बताया गया
बैल गठी में जंगल से लकड़ी लाना कानूनन अपराध है और जो कोई जबरन करता है तो उस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा
जिसमें ग्राम वासियों की सहमत से यह प्रस्ताव पारित किया गया
वन विभाग का सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के लोगों को बहुत अच्छा सुझाव लगा
जिसमें ग्रामवासी ने यह निर्णय लिए जिस किसी व्यक्ति के घर में अति आवश्यक कार्य पर जाने के कारण उस व्यक्ति को वन विभाग की तरफ से लकड़ी की व्यवस्था कराई जाएगी
जिसमें ग्राम वासियों को अवगत करवाया गया कि अपने ग्राम पंचायत जमथान में एक
फेयरवाचर की नियुक्त किया गया
जिसमें सभी ग्रामवासी के सर्वसम्मति से पारित किया गया