जमथान पंचायत के ‘हमर गोठान’ में लापरवाही एवं चोरी का बोलबाला, शासन-प्रशासन मौन
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत के ‘हमर गोठान’ में लापरवाही एवं चोरी का बोलबाला, शासन-प्रशासन मौन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़।
जिले एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में हमर गोठान योजना को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। कांग्रेस शासनकाल में प्रारंभ हुई इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गोठान का निर्माण कर विभिन्न आजीविका मूलक कार्य जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, सौर ऊर्जा पंप स्थापना तथा कचरा प्रबंधन केंद्र की व्यवस्था की गई थी। इन कार्यों की जिम्मेदारी पूरी तरह ग्राम पंचायत पर निर्धारित की गई थी।
हालांकि, वर्तमान में यह गोठान बदहाली का शिकार होता जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि *गोठान परिसर की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार, जाली और सोलर पंप तक चोरी हो चुके हैं, और शासन-प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थिति यह है कि एक-एक कर जाली तारों को खोलकर बेच दिया जा रहा है किंतु न पंचायत और न ही वन विभाग की ओर से कोई कड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है।
ज्ञात हो कि वन विभाग द्वारा इस गोठान के लिए 10 एकड़ भूमि ग्राम पंचायत को पट्टे पर दी गई थी, जिससे ग्राम पंचायत को आजीविका के कई साधन उपलब्ध थे। लेकिन आज यह सारी व्यवस्थाएं चोरी और लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही हैं।
स्थानीय जनता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले में शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल सरकारी योजनाओं को विफल कर रही है बल्कि ग्रामीण विकास में भी बड़ी बाधा बन रही है।




