*विधायक ट्रॉफी का आयोजन सराहनीय पहल – प्रभारी मंत्री*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

विधायक ट्रॉफी का आयोजन सराहनीय पहल – प्रभारी मंत्री
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/06 मार्च 2022/
शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश मे विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्रॉफी का आयोजन कर खेल प्रतिभाओं को अवसर देना मुख्यमंत्री की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री को बधाई देता हूं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाएं छुपी रहती है इन खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए विधायक ट्रॉफी का आयोजन सराहनीय है। प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने दिन रविवार को बकहो में आयोजित विधायक ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोंधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाएं और प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
समारोह को सम्बोंधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगितायों के आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
समारोह को सम्बोंधित करते हुए विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का महत्व भी दिनोंदिन बढ़ रहा है। खेलों को बढावा देने के उददेश्यों से ही विधायक ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। हमारे सभी युवा शिक्षा और खेलों में आगे बढे़ इसकी मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं। समारोह को समाजसेवी कमलप्रताप सिंह ने भी सम्बोंधित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ओपीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।