अखिल समाज सेवा दल ने जयपुर राजस्थान की स्कूल में पहुंचकर बड़े ही उल्लास के साथ मनाई 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
जिला जयपुर राजस्थान

अखिल समाज सेवा दल ने जयपुर राजस्थान की स्कूल में पहुंचकर बड़े ही उल्लास के साथ मनाई 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
राजस्थान राज्य जयपुर में पहुंचकर अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक आदेश अनुसार, महासचिव विनोद कुमार नायक वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा वाटर वर्क्स स्कूल पानी पेच जयपुर में जाकर सरस्वती पूजन महात्मा गांधी वे लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य दामोदर लाल का खादि कपड़े से बना हुआ
दुपट्टा अपने हाथों से पहनाकर सम्मानित किया, साथ में मौजूद शिक्षक सदस्यों में जितेंद्र शेखावत, सुनीता शर्मा, आर चंद्र कुमावत वह कई शिक्षक मौजूद थे

इसी दौरान दामोदर लाल प्रधानाचार्य महासचिव विनोद कुमार नायक को अपने शब्दों के द्वारा धन्यवाद किया कहा आज हमारे बीच राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक, है हमेशा राष्ट्र के लिए सर्व सामाज हित मातृशक्ति हित के लिए कार्य करते हैं,
इस कार्यक्रम में
स्कूल के बालिकाओं को अपने हाथों से अखिल समाज सेवा दल का वेज लगाया साथ में स्कूल के सभी बच्चों को टॉफी मिठाई अपने हाथों से दी राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से दामोदर लाल प्रधानाचार्य में सभी स्टाफ बच्चों के साथ एक पौधा भेंट किया गया
एक पौधा हर सदस्य को लगाना है पर्यावरण को बचाना है आप राष्ट्र के सभी सदस्य एक पौधा अवश्य लगायें

इंदौर मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन नरवरिया भारतीय एडवोकेट के द्वारा तुलसी पौधा वितरण किया गया, साथ में इंदौर जिला प्रभारी प्रिया नरवरिया भारतीय
महिला मंडल के साथ सभी देशवासियों को बधाई दी

इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान झाबुआ मध्य प्रदेश से वीडियो बनाकर सभी देश वासियों को बधाई दी




