*तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अंडर 17 वर्षीय प्रतियोगिता में प्रथम नर्मदापुरम
एवं उप विजेता इंदौर को दी गई ट्राफी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
शहडोल/13 नवम्बर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं एडीजी डीसी सागर ने आज स्थानीय रेल्वे ग्राउण्ड में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उनसे परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। इस मौके पर अंडर 17 वर्षीय प्रथम विजेता नर्मदापुरम को एवं उप विजेता इंदौर को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभाग के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी – अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसका दर्शकों ने लुप्त उठाया।
कमिश्नर ने फुटबाल खिलाड़ी बालिकाओं से किया संवाद –
इस मौके पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने खेल में प्रतिभागी बालिकाओं से संवाद करते हुए विचारपुर की कक्षा 6वीं की सानिया से चर्चा की। सानिया ने बताया कि मेरे पिता डीजे का काम करते है और मैने इस खेल में 5 गोल किया है। उसने ने कहा कि मेरी इच्छा अच्छा खिलाड़ी बनने की है। इसी तरह कमिश्नर ने जिला अनूपपुर के धुरवासिन निवासी रोशन सिंह से भी खेल के संबंध में बातचीत की।