*छतीसगढ जिला कोरिया अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध चलाए गए तबतोड कार्यवाही हुई*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध चलाए गए तबतोड कार्यवाही हुई*
आज 10.03.2021 को आर पी एफ पोस्ट मनेन्द्रगढ़ के क्षेत्राधिकार में रेलवे टिकट के अवैध दलालों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत प्रबल डाटा के आधार पर रेड किया गया दौरान अंकुश फोटो स्टूडियो, गोलबाज़ार भालूमाड़ा कोतमा , दुकान पर रेड किया गया दुकान पर अंकित साहू पिता नकुल प्रसाद साहू उम्र 28वर्ष, निवासी शंकर दफाई भालूमाड़ा वार्ड नं. 14थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म प्र ), मौजूद था । प्रबल डाटा से प्राप्त विवरण आधार पर चेक किया गया तब अंकित साहू द्वारा स्वयं के पर्सनल आईडी stfforce 2 एवं stfforce4 से अपने मोबाइल से विभिन्न लोगों के तथा स्वयं के कुल 27 नग पूर्व यात्रा ई टिकट, कुल कीमत 26192/- एवं 04 नग आगामी रेलवे ई टिकट कीमत 2596/ निकालना पाया गया ।
उपरोक्त बाबत पूछने पर उसने बताया कि यात्रियों के मांग पर 50-70 कमीशन पर रेलवे ई टिकट बनाकर बेचता हूं आरोपी के मोबाइल एवं डेस्कटॉप से उक्त 31 नग रेलवे ई टिकट तथा मोबाइल एवं डेस्कटॉप जप्ती कर आर पी एफ पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत अपराध क्रमांक25 /2021 मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया । जांच अधिकारी एस के केवट . उप निरीक्षक आर पी एफ मनेन्द्रगढ़ आरोपी को कल दिनांक 11.03.2021 को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष पेश किया जाएगा