एनकेजे पुलिस की लापरवाही लोको पायलट की सूदखोर के द्वारा छीनी हुई बाइक अभी तक जप्त करवाने में रही नाकामयाब
कटनी जिला मध्य प्रदेश

एनकेजे पुलिस की लापरवाही लोको पायलट की सूदखोर के द्वारा छीनी हुई बाइक अभी तक जप्त करवाने में रही नाकामयब
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
शर्म आनी चाहिए पुलिस महकमे को खासकर एन के जे पुलिस को।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत लोको पायलट की आत्महत्या मामले में 14 दिन बीत जाने के बाद भी 7सूदखोरों के नाम सुसाइड नोट में लिखा होने के बाद भी
मृतक को न्याय मिलना तो दूर उसकी छीनी हुई बाइक भी पुलिस जप्त नहीं कर पाई।
कितने शर्म की बात है कि ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसी निकम्मी पुलिस क्या चोरी पकड़ सकती है
जब आरोपी का नाम गांव पता जानते हुए भी कहा जा रहा है

आरोपी फरार है तो क्या आरोपी बाइक सिर पर रखकर या जेब में लेकर फरार हो गया होगा।
सूत्र बताते हैं कुल मिलाकर पुलिस पैसे वसूलने के फेर में तरह तरह की कहानी बता रही है
सूदखोर आसपास ही रहकर अपने साथियों और परिजनों के बयान दिलवा रहे हैं
ऐसी पुलिस के चलते पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की सम्भावना कम हो बचती है
किन्तु मामला जो भी हो किन्तु खाकी पर सवाल तो उठेंज जरूर।




