*मास्क लगाओ – कोरोना हटाओ अभियान के तहत विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निभाई सहभागिता*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

मास्क लगाओ – कोरोना हटाओ अभियान के तहत विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निभाई सहभागिता
गांधी चैराहा में 2 मिनट सायरन बजाकर लोगो को किया जागरूक
शहडोल / प्रदेश के शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा गत दिवस दिए गए निर्देश के परिपालन में मंगलवार को शाम जिला मुख्यालय के गांधी चैराहे में शाम 7ः00 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने का संकल्प और मास्क वितरण का कार्य विधायक जयसिंह नगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह,पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी,नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीना,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर,तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी,समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडे एवं अन्य जन प्रतिनिधि जिले के मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार अन्य तिराहों एवं चैराहों में अपनी सहभागिता निभाई एवं मास्क न लगाने वालो को मास्क का वितरण के साथ – साथ रोको टोको अभियान चलाते हुए मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाईस दी।