*मंत्री जी जरा इधर भी ध्यान दें, रोड और निर्माण के लिए तरसते ग्रामीणों ने लगाई गुहार*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

मंत्री जी जरा इधर भी ध्यान दें, रोड और निर्माण के लिए तरसते ग्रामीणों ने लगाई गुहार
ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में सड़कों के लिए तरसते ग्रामीण,भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी ग्रामीणों का निर्माण कार्य
अनूपपुर/जैतहरी
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
जिला अनूपपुर अंतर्गत तहसील एवं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में आम नागरिकों की सुविधाएं और शासन की योजनाओं का दम तोड़ना आम बात सी हो गई है। इस पंचायत में इससे पूर्व भी इतने बड़े घोटालों और भ्रष्टाचार ओं की पोल खोली पर अभी तक इतना होने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सड़क निर्माण ना होने से परेशान ग्रामीण
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पड़रिया और धमाके हिस्सों को जोड़ने वाली है सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है इसे पुलिस पर पुल निर्माण कार्य जरूर हुआ था पर सड़क निर्माण कार्य ना होने की वजह से वह पुल पुतले की तरह देखने मात्र काम आ रहा है।
यह सड़क ग्राम पंचायत पड़रिया की है या धनगवां पूर्वी कि ग्रामीण इसी उलझन में अब तक फंसे हुए हैं और आस लगाए बैठे हैं कि जिस पंचायत की यह सड़क होगी वह निर्माण कार्य करा कर इसे दुरुस्त करेगी जिससे सड़क किनारे बसे नागरिक और उस सड़क से आवागमन करने वाले नागरिक भी आराम से चल सके।
आए दिन होती है दुर्घटनाएं
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई और ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी के दर्री टोला के साथ ग्राम पंचायत और मुख्य हाईवे रोड कि ओर जाने के लिए इस सड़क का उपयोग निरंतर होता चला आ रहा है। ग्रामीणों और नागरिकों को घर के कार्यों के लिए मंजिल तक जोड़ने वाले इस सड़क की दुर्दशा और जर्जर स्थिति को देखकर आप स्वयं समझ गए होंगे कि यहां यदि कोई खतरों का सामना करते हुए जाने की सोचा भी तो क्या हो सकता है। यदि कोई इस सड़क पर चलने की कोशिश किया तो पानी लबालब भरा होने के कारण उसे पता ही नहीं रहता कि कहां पर गए हैं और रोड पर सड़क है सड़क पर रोड जिससे वह सही चल सके।
भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ते योजनाएं
नीचे से ऊपर तक सभी कार्यों में कमीशन खोरी और एजेंसियों के द्वारा काम करने वाले ठेकेदारों के हिस्से होने के कारण निर्माण कार्य होते ही नहीं हैं और यदी हुवा भी तो हमेशा ही गुणवत्ता विहीन होते हैं। कभी-कभी तो कई पंचायतों में देखा गया है कि कागजों पर ही निर्माण कार्य कराते हुए संपूर्ण राशि आहरित कर कार्यों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी जाती है। यहां भी ऐसे ही पुल निर्माण में देखा गया कभी वहां पुल बना ही नहीं और मुश्किल से बना भी तो पुल निर्माण तो हुआ पर वह भी यथा तथा कैसे बन गया उसके अलावा आगे पीछे निर्माण कार्यो को कराने की किसी ने सोचा ही नहीं।
नागरिकों को आवागमन में हो रही परेशानी
आपको बता दें कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इससे पूर्व कई निर्माण कार्यों को लेकर बड़े-बड़े वादे करके ग्रामीणों को सपने दिखाए पर अभी तक ग्राम पंचायत पड़रिया और धनगवां पूर्वी मैं ऐसा कोई भी ऐसा देखने को नहीं मिला जिससे नागरिकों में काफी रोष है और इनसे अपने ग्राम को गतिशील बनाने की आश भी बनी हुई है। आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से यह मार्ग ऐसे ही है और बाहर गांव से आने वाले ग्रामीण और इस मार्ग पर चलने वाले नागरिक काफी है सुविधाओं का सामना कर रहे हैं बरसात के समय तो यह मार्ग पूर्णता अवरुद्ध हो जाता है।
हाल में हुवे कई दुर्घटनाएं
आपको बता दें कि गत दिवस इस मार्ग पर दो मोटरसाइकिल और एक पिक अप वाहन की हाल में ही दुर्घटना होते होते बची है इस मार्ग के जर्जर होने की वजह से बड़ी दुर्घटनाओं का होने का असर बना हुआ है और ग्रामीणों को घरेलू कार्य के कारण इस मार्ग पर आना ही पड़ता है क्योंकि यहां पर चक्की होने और आगे दर्जी टोला जाने के लिए चोई और बाहर दोनों ही तरह से नागरिकों का आवागमन बना हुआ रहता है।
कई बार फस गए पशु
आपको बता दें कि ग्रामीण गौ सेवा और पालतू पशुओं को रखने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि यह कृषि कार्य के लिए जरूरत अनुसार गाय और बैलों का पालन पोषण अपने रोजमर्रा जिंदगी के लिए करते हैं आपको बता दें कि गत दिवस ग्रामीणों और किसको द्वारा कार्य करने जाने और मवेशियों को चराने जाते समय इस मार्ग पर वह हंसकर फस गए थे और जय-जय सड़क होने की वजह से एक बैल फिसल कर दुर्घटना से ग्रसित होकर चोटिल हो गया था जिसे ग्रामीणों द्वारा कुछ लोगों की मदद से सुरक्षित बचाते हुए उसका प्राथमिक उपचार किया गया। ऐसी दुर्घटना कारण उस कृषक को कृषि कार्य करने वाले साधन को खोने का डर बना हुआ था।
ना जाने कब होगा कि निर्माण कार्य
ग्रामीणों द्वारा और नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है कि जय निर्माण कार्य कई वर्षों से ऐसे ही रुका पड़ा हुआ है और इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं मंत्री जी की ओर आस लगाते हुए सभी ग्रामीण और नागरिक अपने सुरक्षित वातावरण और यातायात के लिए इस रोड पर जल्द निर्माण कार्य होने की आशा कर रहे हैं इससे ग्राम चोई गोंढ़ा टोला की ओर से आने वाले सड़क जो दर्री टोला को जोड़ने वाले इस मार्ग को जल्द निर्माण कराते हुए वहां के रहने वाले ग्रामीणों को भी रोड की सुविधा प्रदान की जाए जिससे भारत की योजनाओं को पूरा किया जा सके।