शिवराज व कमलनाथ दोनों लो बधाई, भोपाल शहर में होडिंग लगाई गई–दोनो रहो खुश
सतना जिला मध्य प्रदेश

शिवराज व कमलनाथ दोनों लो बधाई, भोपाल शहर में होडिंग लगाई गई–दोनो रहो खुश
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
भोपाल — मैहर जिला बनते ही,मैहर विधायक दोनों ही पार्टी के प्रदेश के मुखिया की भोपाल शहर में फोटो लगवा कर होडिंग लगवाया गया, वहीं विधायक ये बता रहे हैं की कमलनाथ सरकार ने मेरे कहने पर मैहर जिला को केबिनेट में पास करवाया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मैहर को दुबारा जिला बनाया,इसलिए दोनो सहाब बधाई के पात्र हैं,
जबकी मैहर को जिला किस सरकार ने बनाया, ये तो पूरा शहर व प्रदेश की जनता को मालूम है,
ये साफ है की नारायण त्रिपाठी किस दल में रहेंगे,ओर किस दल में है, ये दोनों पार्टियां को नहीं मालूम,वहीं नारायण भी खुश रखने के लिए दोनों वर्तमान मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को होडिंग लगाकर बधाई देते हुए, राजधानी भोपाल शहर में,
चर्चा जोरों पर , नारायण किस दल में है,ओर किस दल में रहेंगे,
शिवराज /कमलनाथ/ विंध्य जनता पार्टी,