*दबंग के अत्याचार से परेशान हुए दिव्यांग पति-पत्नी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर आत्महत्या करने के लिए हो रहा है मजबूर/पढ़े इस गरीब की पूरी खबर*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*दबंग के अत्याचार से परेशान हुए दिव्यांग पति-पत्नी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर आत्महत्या करने के लिए हो रहा है मजबूर/पढ़े इस गरीब की पूरी खबर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
दबंग के अत्याचारो से परेशान है दिव्यांग दर-दर भटक रहा है फरियाद लेकर, मैहर पुलिस प्रशासन से लगा चुका है न्याय की गुहार
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी रमेश साहू पिता राम लाल साहू पुरानी बस्ती बड़े हनुमान जी के पीछे दोनों पैरों से विकलांग है एवं उसकी पत्नी भी पूर्णता विकलांग है रमेश साहू के पड़ोसी गणेश चौरसिया उर्फ लंपु लगातार दिव्यांग पति पत्नी को परेशान कर रहे हैं कभी जान से मारने की धमकी दे रहा हैं तो कभी कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हैं दिव्यांग रमेश साहू अपनी प्रॉपर्टी पर मकान बनाना चाहता है जिसे लेकर गणेश चौरसिया के द्वारा लगातार दिव्यांग पति पत्नी को परेशान किया जा रहा हैं
लेकिन दिव्यांग कई जगह पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर काट काट कर परेशान है लेकिन उसकी कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा इसलिए फरियादी रमेश साहू मैहर एसडीएम मैहर cmo मैहर टीआई के पास जा चुका है फिर भी उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है दिव्यांग का कहना है कि अगर मेरी समस्या का निदान नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगा तो क्या मैहर का प्रशासन इतना कमजोर हो चुका है दिव्यांग को न्याय देने में असमर्थ है ऐसा प्रतीत होता है की शासकीय दफ्तर में बैठे हुए अधिकारी सिर्फ दबंगों के लिए और पैसे वालों के लिए ही काम कर रहे हैं गरीब मरे या जिए उससे कोई फर्क अधिकारियों को नहीं पड़ता