*शहीद मदन मोहन सिंह की मूर्ति अनावरण पश्चात विधायक ने किया माल्यार्पण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

शहीद मदन मोहन सिंह की मूर्ति अनावरण पश्चात विधायक ने किया माल्यार्पण
मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ते रहे स्व. मदन मोहन सिंह – सुनील शराफ
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जमुना/कोतमा/अनूपपुर जिले की ऊर्जा धानी कही जाने वाली जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी श्रमिकों के हित में संघर्ष करने वाले श्रमिक नेता मदन मोहन सिंह को 7 फरवरी 1976 में कायरता पूर्ण धोखे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी शहीद मदन मोहन सिंह की पुण्यतिथि पर एटक की राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया था
इसी कड़ी में दिनांक 17 फरवरी 2023 को कोतमा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुनील शराफ ने मूर्ति अनावरण स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारे परिवार से इनका पारिवारिक संबंध था स्वर्गीय मदन मोहन सिंह जी का गौरवशाली इतिहास रहा वह हमेशा श्रमिकों के लिए लड़ते रहे उस समय आरजकता का माहौल था मजदूरों के अधिकार की लड़ाई का बीड़ा उन्होंने उठाया था और हमेशा लड़ते रहे जिस तरह महात्मा गांधी को गोली मारी गई थी क्योंकि वह नाम के महात्मा नहीं बल्कि काम के महात्मा थे और पूरा देश उनके पीछे खड़ा था स्वर्गीय मदन मोहन सिंह के जुनून और सिद्धांतों से जब लोग मुकाबला नहीं कर पाए तो अंततः उन्हें गोली मार दी गई कामरेड मदन मोहन सिंह के बारे में हमने जितना सुना है ऐसे जीव ऐसे प्राणी बहुत कम आते हैं
जो अपने लिए नहीं समाज के लिए शोषित पीड़ित वर्ग के लिए लड़ते हैं और अंतः अपना जीवन निछावर कर देते हैं हमें गर्व है हमारे क्षेत्र में ऐसे नेता हुए जिनसे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए उनका आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे मैं पूरे एटक परिवार को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं कि आज भी आप लोग उनके मार्गदर्शन पर शोषित पीड़ित मजदूरों के लिए संघर्ष कर रहे हैं शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों पर आखिरी निशा होगा आगे आप लोग जो भी कार्यक्रम करेंगे इनकी स्मृति में या विद्यालय में तो मैं पूरा सहयोग करूंगा और आपके साथ हूं 7 तारीख को मैं यहां नहीं पहुंच पाया उसका मुझे दुख है
आप लोगों ने मुझे स्नेह और प्रेम दिया इसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से आप सभी का स्वागत करता हूं विधायक सुनील शराफ के साथ मनोज सोनी अजय सराफ वैशाली ताम्रकार बद्री ताम्रकार गुड्डू मिश्रा लालमन सिंह राजकुमार शर्मा सुनील सिंह सुषमा कैथल जितेंद्र मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर स्वर्गीय मदन मोहन सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वर्गीय मदन मोहन सिंह अमर रहे को लाल सलाम के नारे लगाए और सभी का आभार व्यक्त किया।